
oranga river
वलसाड. जिले में पिछले 24 घण्टों में हुई बारिश से वलसाड शहर पानी-पानी हो गया। मंगलवार को पूरे दिन बारिश हुई। पिछले 24 घण्टों में सबसे ज्यादा कपराड़ा में 334 मिमी और सबसे कम उमरगांव में 83 मिमी बारिश हुई है। वलसाड की औरंगा नदी में पानी बढऩे से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।
जिले के धरमपुर और कपराड़ा इलाकों में भारी बारिश होने से नदियां उफान पर हैं। वलसाड का कैलाशरोड ब्रिज, औरंगा नदी का ब्रिज और लीलापुर का ब्रिज पानी की सतह को छूने लगा। इसके चलते प्रशासन भी अलर्ट हो गया। काश्मीर नगर के किनारे पानी भर जाने से लोगों को सतर्क कर दिया गया है। सोमवार रात को लगातार बारिश होने से वलसाड जिला कलक्टर आरसी खरसाण ने औरंगा नदी किनारे का जायजा लिया और अधिकारियों को सुरक्षा के इंतजाम करने और बचाव टीम को तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। हालांकि मंगलवार को बारिश का जोर कम रहने से लोगों को कुछ राहत मिली है।
वलसाड जिले में बारिश के आंकड़े
वलसाड-155 मिमी
पारडी-191 मिमी
वापी-143 मिमी
उमरगांव-83 मिमी
धरमपुर-334 मिमी
कपराड़ा-299मिमी बारिश दर्ज।
मधुबन डेम की स्थिति
मधुबन डेम में पानी का लेवल 73.35 मीटर है। इसका आउटफ्लो 95,952 क्यूसेक और इनफ्लो 102519 क्यूसेक है। बांध के 8 दरवाजों को तीन मीटर तक खोल दिया गया है।
Published on:
30 Jul 2019 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
