
वलसाड-डांग लोकसभा सीट: उम्मीदवारों का दावा जीत हमारी होगी
वलसाड. वलसाड संसदीय सीट की मतगणना गुरुवार को सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह ७ बजे से होगी। संसदीय क्षेत्र की सातों विधानसभा क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग हॉल में मतगणना की प्रक्रिया 149 राउन्ड में पूरी की जाएगी। संसदीय क्षेत्र में समाविष्ट सातों विधानसभा विस्तार के अनुसार अलग- अलग रूम में 14 टेबल की व्यवस्था की गई है। सभी टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, एक माइक्रोआब्जर्वर और एक मतगणना सहायक मौजूद रहेंगे मतगणना संपन्न करवाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की गई हैं। मतगणना के काम में 1800 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी लगाए गए हैं। सातों विधानसभा के लिए 98 टेबल और सभी टेबल पर तीन कर्मचारियों के साथ एक वर्ग चार का कर्मचारी, इवीएम सील करने के लिए वर्ग चार के 49 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। मेडिकल टीम और नगर पालिका दमकल, बीएसएनएल, जीईबी समेत विभिन्न विभाग के कर्मचारियों को भी लगाया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 650 पुलिस और होमगार्ड की तैनाती की गई है।
विधानसभा विस्तार के अंतर्गत डांग विधानसभा क्षेत्र के 335 बूथ की मतगणना 24 राउन्ड, वांसदा के 336 बूथ की गिनती 24 राउन्ड, धरमपुर के 289 बूथ की गिनती 21 राउन्ड, वलसाड के 273 बूथ की गिनती 20 राउन्ड, पारडी के 243 बूथ की गिनती 18 राउन्ड, कपराडा के 306 बूथ की गिनती 22 राउन्ड और उमरगाम के 275 बूथ की गिनती 20 राउन्ड में संपन्न होगी। बैलेट पेपर से हुए मतों की गिनती के लिए अलग रूम की व्यवस्था की गई है। बिना सुरक्षा जांच और मतगणना केन्द्र में जाने के लिए बने पास के बिना किसी को अंदर जाने नहीं दिया जाएगा।
कलक्टर ने की समीक्षा
मतगणना स्टाफ के कार्यों की जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर सीआर खरसाण ने समीक्षा भी की। इसके अंतर्गत उन्होंने मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के सर्विलांस, राउन्डवाइज परिणामों की इंट्री, स्केनिंग कार्य, पोस्टल बैलेट की गिनती, आईटी सेल के कार्य, फाइलिंग कार्य, सुविधा पोर्टल पर डेटा इंट्री समेत अन्य कार्यों के लिए सूचना भी दी।
ज्यादा लीड से जीतेंगे
एक बार फिर केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बना रही है। चुनाव में इस लोकसभा सीट पर गत वर्ष की अपेक्षा ज्यादा लीड से जीतेंगे। जनता यह बखूबी समझ चुकी है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है और सबका साथ सबका विकास के लिए वलसाड सीट पर फिर से भाजपा की जीत हो रही है।
केसी पटेल, भाजपा प्रत्याशी
हमें जीत का विश्वास
इस बार जनता ने कांग्रेस को जीत दिलाने का पूरा मन बनाकर मतदान किया है। एक्जिट पोल को गलत साबित करते हुए परिणाम हमारे पक्ष में रहेंगे।
जीतू चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी
Published on:
22 May 2019 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
