
वापी नगर पालिका ने हजारों लोगों को जारी किया नोटिस
वापी. वित्तीय वर्ष 2018-19 पूरा होने वाला है। इसे देखते हुए नगरपालिका ने बकाया गृह कर वसूलने की कोशिशें तेज कर दी हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी करीब पौने दो करोड़ रुपए का टैक्स बकाया है। इसके लिए नगर पालिका ने 3500 लोगों को नोटिस जारी कर कर जमा करने की सूचना दी है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका में करीब 50 हजार से ज्यादा मकान दर्ज हैं। जिनसे नपा को सलाना सवा 12 करोड़ रुपए की आय होती है। बीते कुछ साल से नगर पालिका इनमें से करीब 75 प्रतिशत टैक्स ही जमा कर पाती है, लेकिन गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में नपा ने वसूली का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा करने के लिए अप्रेल से जून तक टैक्स जमा करने पर पांच प्रतिशत छूट की घोषणा की थी। जिसका काफी असर भी देखा गया। वहीं, इस वर्ष अभी तक इस तरह की कोई योजना नहीं है। नगर पालिका को बचे दस दिन में पौने दो करोड़ का टैक्स जमा करने के लिए 3500 लोगों को नोटिस जारी करना पड़ा है। इसमें टैक्स जमा न करने पर सीलिंग तक की चेतावनी भी दी गई है।
पुलिस ने चुनाव के नियमों की दी जानकारी
वलसाड. भागड़ावड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय में बुधवार को डीएसपी एमएन चावड़ा की अध्यक्षता में बैठक कर चुनाव नियमों की जानकारी देकर उसके पालन की ताकीद की।
छीपवाड़ से अखाद्य गुड़ जब्त
वलसाड. शहर के छीपवाड़ में ओधवनगर क्षेत्र स्थित दुकान से पुलिस ने अखाद्य गुड़ जब्त किया है। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को दुकान में गुड़ के बारे में सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को दुकान मालिक सुरेश भानुशाली मिला और उससे पूछताछ में वहां सड़ा गुड़ बरामद हुआ। पुलिस ने एफएसएल को बुलाकर जांच करवाई। बताया गया कि इस गुड़ के खाने से नुकसान हो सकता है। पुलिस ने 28 हजार का गुड़ जब्त कर गोदाम मालिक को गिरफ्तार किया है।
Published on:
22 Mar 2019 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
