16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शातिर पूजा उर्फ टीना गिरफ्तार, संगीता उर्फ भारती की खोज

surat news : - प्रोपर्टी ब्रोकर के यहां से चुराए थे १७.१० लाख के जेवर 17.10 lakh jewelery was stolen from property broker    

less than 1 minute read
Google source verification
शातिर पूजा उर्फ टीना गिरफ्तार, संगीता उर्फ भारती की खोज

शातिर पूजा उर्फ टीना गिरफ्तार, संगीता उर्फ भारती की खोज

सूरत. घरेलु नौकर तौर पर काम हासिल कर घरों में हाथ साफ करने वाली शातिर पूजा उर्फ टीना को उमरा पुलिस ने भटार सब्जी मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है तथा उसकी साथी संगीता उर्फ भारती की खोज शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पांडेसरा हाउसिंग बोर्ड निवासी पूजा पासवान ने संगीता के साथ मिलकर सिटीलाइट आशीर्वाद पार्क निवासी प्रोपर्टी ब्रोकर शंभुनाथ हिमंतसिंहका के यहां से करीब १७ लाख रुपए के जेवर व १० हजार रुपए नकद चुराए थे। संगीता ने फर्जी पहचान देकर सप्ताह भर पूर्व ही शंभुनाथ के यहां काम हासिल किया था। वह दोपहर बारह बजे आती थी और पूजा को साथ लेकर आती थी। उसने बताया था कि पूजा गर्भवती है इसलिए वह उसे अकेला नहीं छोड़ सकती। पूजा सोफे पर बैठी रहती थी और वो काम करती थी। २६ नवम्बर को मौका मिलने पर दोनों ने जेवर व नकदी चुराई और फरार हो गई थी। इस संबंध में शंभुनाथ से शिकायत मिलने पर उमरा पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि बुधवार शाम मुखबिर से सूचना मिलने पर उसे भटार सब्जीमंडी क्षेत्र से धर दबोचा। सूत्रों का कहना है कि उससे प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को संगीता के उत्तरप्रदेश में छिपे होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने संगीता को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टी नहीं की है। यहां उल्लेखनीय है कि शातिर पूजा और संगीता पूर्व में भी इस तरह के मामलों में पकड़ी जा चुकी है तथा उनसे पूछताछ में और भी कई घटनाओं के भेद उजागर हो सकते है।