19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विप्र महिला मंडल ने मनाया श्रीश्याम फागोत्सव, श्री कृष्ण प्रभु का फूलों से मनोहारी श्रृंगार

महिलाओं ने होली लोक गीतों की प्रस्तुति से शमा बांधकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया छप्पन भोग के प्रसाद के साथ सभी ने श्याम प्रभु व राधा रानी की खूब मनुहार की  

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

MAGAN DARMOLA

Feb 27, 2022

विप्र महिला मंडल ने मनाया श्रीश्याम फागोत्सव, श्री कृष्ण प्रभु का फूलों से मनोहारी श्रृंगार

विप्र महिला मंडल ने मनाया श्रीश्याम फागोत्सव, श्री कृष्ण प्रभु का फूलों से मनोहारी श्रृंगार

कान्हा के संग फूलों की होली जैसे लोक गीतों ने बांधा शमां

वापी. वापी में विप्र राजस्थानी समाज की महिलाओं के संगठन विप्र महिला मंडल द्वारा गत दिनों शुक्रवार को रोयल शेल्टर सभागार में श्री श्याम फागोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री कृष्ण प्रभु का फूलों से मनोहारी श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्हैया की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वल व पूजा अर्चना के साथ हुआ। उसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष अंजू राकेश शर्मा ने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए नई कार्यकारिणी को पूर्ण सहयोग की सभी से अपील की। नव निर्वाचित प्रमुख रेखा अशोक शर्मा, सचिव मनीषा दायमा व कोषाध्यक्ष प्रीति नागवान को दुपट्टा व बैज पहनाकर पदभार ग्रहण करवाया।

उभरती गायिका श्रुति हेमंत दायमा ने दी भक्ति से सराबोर होली गीतों की प्रस्तुति

तत्पश्चात श्याम होली उत्सव का आगाज उभरती गायिका श्रुति हेमंत दायमा ने कानूडा लाल घड़लो म्हारो भर दे रै भजन से करते हुए भक्ति से सराबोर होली गीतों की प्रस्तुति से श्याम प्रभु को खूब रिझाया। विशेष अतिथि वापी वुमेन्स क्लब की पूर्व प्रमुख सरोज सुराणा, अग्रवाल सेवा समिति की मंजू बेडिया व समाजसेवी संगीता सुराणा, अर्चना, शोभना-स्वाति, कुसुम शर्मा सहित महिलाओं ने होली लोक गीतों की प्रस्तुति से शमा बांधकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कान्हा के संग फूलों की होली का सभी सदस्यों ने खूब लुत्फ उठाया। छप्पन भोग के प्रसाद के साथ सभी ने श्याम प्रभु व राधा रानी की खूब मनुहार की। पूर्व सचिव मंजू मनोज शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।