19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांचवा गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड विस्पी के खाते में

नुकीली कील पर सोए व्यक्ति के पेट पर तलवार से तरबूज काटकर दर्ज किया रिकॉर्ड

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Oct 06, 2018

patrika

पांचवा गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड विस्पी के खाते में

नवसारी. दो पारसी युवकों ने शनिवार को जिले में दो विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए। नुकीली कीलों पर बिना कपड़े के सोए विस्पी खराड़ी के पेट पर विस्पी कासद ने समुराई तलवार से 37 तरबूज काटकर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया। इसके अलावा दोनों ने आमने-सामने एक-दूसरे के गले पर एक मीटर की लोहे की 14 सलाखों को मोडक़र छठवां विश्व रिकार्ड बनाने का प्रयास किया। गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड की टीम इसकी विडियो लंदन में जांचने के बाद रिकार्ड को मान्यता देगी।

जानकारी के अनुसार नवसारी के पारसी युवक विस्पी कासद गिनीज बुक में अपने नाम चार वल्र्ड रिकार्ड बना चुके हैं। शनिवार को उन्होंने दो और विश्व रिकार्ड बनाने का प्रयास किया। टाटा हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कराटे मास्टर विस्पी कासद व सूरत के विस्पी खराड़ी ने पहले खुले शरीर पर समुराई तलवार से एक मिनट में अमरीका के बिपिन नार्किन्स के तरबूज काटने के रिकॉर्ड को चैलेन्ज किया। इसके लिए गिनीज वल्र्ड रिकार्ड टीम के स्वप्निल दांडेकर लंदन से विशेष तौर पर मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में नुकीली कीलों पर सोए विस्पी खराड़ी के पेट पर एक मिनट में साढ़े तीन किलो वजनी धारदार तलवार से विस्पी कासद ने एक मिनट में 37 तरबूज काटकर नया विश्व रिकार्ड कायम किया।

इसके बाद शाम को दोनों पारसी युवकों ने छठवें विश्व रिकार्ड के लिए एक-दूसरे के सामने खड़े होकर अपने गले पर एक मीटर लंबी और 12 मिमी की सरिया की 14 सलाखें 90 डिग्री तक मोड़ दीं। इसे गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड की टीम ने नियमानुसार चार गवाहों की मौजूदगी में वीडियो शूट किया। इस कारनामे को अभी तक गिनीज टीम ने मान्यता नहीं दी है। बताया गया है कि पहले इस वीडियो की लंदन में जांच होगी और उसके बाद इस पर निर्णय होगा।

रिकॉर्ड का पुराना इतिहास

विस्पी कासद ने इससे पहले 2011 में मुंबई में चार लेयर लोहे की कील पर दस सेकेन्ड से ज्यादा समय तक सोकर रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद 2014 में इटली के मिलान में अपने ही इस रिकॉर्ड को छह लेयर वाली कील पर सोकर तोड़ा था। वर्ष 2016 में सूरत में फिर से दो रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। इसमें इटली में बनाए अपने रिकॉर्ड को आठ लेयर के साथ तोड़ा था। वहीं विस्पी खराड़ी ने खुले पेट पर समुराई तलवार से तरबूज काटने का रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद विस्पी कासद की टीम एशिया में सबसे ज्यादा गिनीज बुक वल्र्ड रिकॉर्ड बना चुकी है। आज पांचवा रिकॉर्ड बनाया गया है। यदि सरिया मोडऩे के रिकॉर्ड को भी मान्यता मिल गई तो यह छठवां विश्व रिकॉर्ड होगा।

रिजेक्ट हुए सात तरबूज

शनिवार को वल्र्ड रिकार्ड बनाने के लिए नुकीली कील पर सोए विस्पी खराड़ी के पेट पर विस्पी कासद ने तलवार से 44 तरबूज काटे थे। गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड की टीम के अधिकारी स्वप्निल ने स्लो मोशन में रिकॉर्ड कर वीडियो को जांचने के बाद सात तरबूजों को रिजेक्ट कर कुल 37 तरबूजों को मान्य किया। इसके साथ ही अमरीका के बिपिन नार्किन्स के 23 तरबूज काटने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया गया। स्वप्निल ने विस्पी कासद व विस्पी खराड़ी को गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।