
VNSGU : 93 पीएचडी विद्यार्थियों के संशोधन का हुआ चयन
- रिसर्च प्रोजेक्ट पसंद :
राज्य में शोध को वेग देने के लिए गुजरात सरकार ने शोध योजना शुरू की है। इस योजना के तहत गुजरात के VNSGU विश्वविद्यालयों में पीएचडी कर रहे विद्यार्थी अपनी रिसर्च का प्रोजेक्ट तैयार कर सरकार समक्ष भेजते हैं। सरकार को रिसर्च प्रोजेक्ट पसंद आने पर विद्यार्थी को संशोधन में सहायता करने के लिए स्टाइपेंड दिया जाता हैं। जिससे विद्यार्थी की रिसर्च में किसी तरह की अड़चन ना आए। इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्यभर से आवेदन सरकार को भेजे जाते हैं। इस बार वीएनएसजीयू की ओर से 104 आवेदन भेजे गए थे। इनमें से 93 आवेदन सरकार ने मान्य रखे हैं। पसंद किए गए सभी विद्यार्थियों को स्टाइपेंड दिया जाएगा।
- विवि के इन विषयों का हुआ चयन :
वीएनएसजीयू VNSGU के बायो साइंस के 22, केमिस्ट्री के 18, कॉमर्स के 16 और फिजिक्स के 9 विद्यार्थियों की रिसर्च का चयन हुआ हैं। इन सभी को संशोधन के लिए प्रतिमाह 15 हजार मिलेंगे। विवि प्रशासन का कहना है कि इस योजना के तहत दो साल में वीएनएसजीयू के विद्यार्थियों को 3.72 करोड़ का स्टाइपेंड मिलेगा। वीएनएसजीयू शोध के क्षेत्र में काफी पीछे है। इस कारण एआईसीटीई की ग्रेडिंग में इस साल वीएनएसजीयू को डी-ग्रेड होना पड़ा है। इसके बाद विवि प्रशासन शोध को वेग देने की ओर ध्यान केंद्रित किया है।
Published on:
12 Nov 2023 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
