
VNSGU : परीक्षा से पहले कॉलेजों ने सीसीटीवी कैमरे को किया ऑफलाइन, सामूहिक नकल खतरा
- सीसी कैमरे की व्यवस्था ने सवाल खड़े कर दिए :
वीएनएसजीयू VNSGU के संबद्ध कॉलेजों में 1 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। शिक्षा सत्र 2023-24 सुचारू रूप से सही समय पर चले, इसलिए पहली बार परीक्षाएं जल्द आयोजित की गई हैं। परीक्षा की गोपनीयता पर सीसी कैमरे की व्यवस्था ने सवाल खड़े कर दिए हैं। कोरोनाकाल में वीएनएसजीयू ने ऑनलाइन परीक्षा ली थी। उस समय सभी कॉलेजों को अपने कैमरे वीएनएसजीयू से ऑनलाइन कनेक्ट करने का आदेश दिया गया था। सामने आया कि उसके बाद कई कॉलेजों ने अपने कैमरे ऑफलाइन कर दिए हैं। इस वजह से परीक्षा के समय विश्वविद्यालय से इन कॉलेजों की गतिविधियों पर नजर रख पाना संभव नहीं होगा।
- नकल ने विवि प्रशासन की चिंता बढ़ाई :
विवि परीक्षा में हर साल सामूहिक नकल के हजारों मामले सामने आते हैं। विवि की टीम अचानक कॉलेज पर निरक्षण करने पहुंचती है तभी ऐसे मामले पकड़े जाते हैं। परीक्षा से पहले वीएनएसजीयू ने 197 कॉलेजों के नाम की सूची वेबसाइट पर जारी की है। इनमें 69 कॉलेज ऐसे हैं जिनके सीसी कैमरे ऑफलाइन हैं।
- बॉयफ्रेंड को पास करवाने के लिए सरकारी कर्मचारी गर्लफ्रेंड बनी डमी परीक्षार्थी :
वीएनएसजीयू VNSGU ने सितंबर में एटीकेटी की परीक्षा का आयोजन किया था। वीएनएसजीयू संबद्ध अमरोली कॉलेज में टीवाय बीकॉम के विद्यार्थी भी एटीकेटी की परीक्षा दे रहे थे। एक विद्यार्थी की तीन पेपर में एटीकेटी थी। उसे पास करवाने के लिए उसकी गर्लफ्रेंड डमी बनकर परीक्षा देने आई थी। पहले दिन किसी को ध्यान नहीं आया लेकिन दूसरे दिन दूसरे अकाउंट की परीक्षा देने आई तो आगे की बैंच वाली छात्रा को शक हुआ। उसने ब्लॉक सुपरवाइजर को बताया कि उसके पीछे लड़के का नंबर है तो लड़की कैसे परीक्षा दे रही है।
- छात्रा के ऐतराज पर पकड़ी गई :
ब्लॉक सुपरवाइजर ने इसकी जानकारी कॉलेज प्राचार्य को दी। जांच में पता चला कि आगे की बैंच वाली छात्रा का शक सही था। आरोपियों ने टेक्नोलॉजी का दुरुपयाग कर डमी हॉल टिकट बनाया था, जिसमें लड़के की जगह लड़की का फोटो और नाम लिखा था। परीक्षार्थी का परीक्षा नंबर और ब्लॉक नंबर ही सही था। प्रशासन ने लड़की के माता-पिता को कॉलेज बुलाया। लड़के से भी संपर्क किया लेकिन उसने कॉलेज आने से मना कर दिया। कॉलेज प्रशासन ने नकल का मामला दर्ज विश्वविद्यालय VNSGU को जानकारी दी।
Published on:
28 Feb 2023 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
