
VNSGU : बीसीए कोर्स की बढ़ी मांग, प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की लंबी कतार
कोरोना के बाद पढ़ाई के ट्रेंड में भी बड़ा बदलाव आया है। कम्प्यूटर कोर्स की मांग में अचानक से तेजी आ गई है। इसका नतीजा यह है कि पिछले दो सालों से वीएनएसजीयू के अन्य पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन बीसीए में प्रवेश हाउसफुल होते जा रहे हैं। विद्यार्थियों की ओर से दबाव बनाए जाने पर विवि को सीटों की संख्या बढ़ानी पड़ रही हैं। मात्र बीसीए में प्रवेश के लिए 15 हजार से अधिक फार्म भरे गए हैं। पहले चरण में 6800 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया की गई थी। इतने सारे फॉर्म को देखते हुए विवि को नई 800 सीटों को मंजूर करना पड़ा। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया को तीसरे राउंड तक ले जाना पड़ रहा है। सीटों की संख्या बढ़कर 7600 हो गई है। इसके सामने भरे गए फॉर्म को देखते हुए हजारों विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह सकते हैं।
बीकॉम-बीएससी में रिक्त सीटों ने बढ़ाई चिंता :
विवि के बीकॉम और बीएससी कोर्स में प्रवेश के लिए पहले भीड़ लगती थी। हर साल हजारों विद्यार्थियों को प्रवेश से वंचित रहना पड़ता था। इसलिए हजारों विद्यार्थियों को स्वयंपाठी कोर्स में प्रवेश लेना पड़ता था। लेकिन पिछले कुछ सालों से इन दोनों पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। सीटें भरने के लिए कई सारे राउंड करने पड़ रहे हैं और देर तक प्रवेश प्रक्रिया जारी रखनी पड़ रही है। ऐसा ही हाल इंजीनियरिंग कॉलेजों का हैं। यहां भी कम्प्यूटर वाले सारे कोर्स की सीटें हाउसफुल है, जबकि अन्य ब्रांचों में हजारों सीटें खाली पड़ी है।
Published on:
31 Jul 2023 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
