
VNSGU : प्रथम वर्ष में 65 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश
गुजरात और सीबीएसई बोर्ड का परिणाम जारी होने से पहले ही वीएनएसजीयू ने प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी थी। परिणाम जारी होने के बाद प्रवेश लेने के लिए पंजीकरण करवाने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ गई। विद्यार्थियों को 12 जून तक प्रवेश लेने का समय दिया गया था। तब तक यूजी और पीजी को मिलाकर कुल 65,759 विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया।
- विद्यार्थियों ने किया आग्रह :
सबसे अधिक VNSGU बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में 16,932 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए हैं। इसके बाद बीसीए में 12,384, बीएससी में 7,505 और बीबीए में 6,325 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। कई विद्यार्थियों ने प्रवेश अवधि को बढ़ाने का आग्रह किया है। कोई भी विद्यार्थी प्रवेश से वंचित ना रह जाए, इसलिए पीजी में 15 जून और यूजी में 20 जून तक प्रवेश अवधि को बढ़ा दिया गया है। यूजी और पीजी के प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 21 जून से शुरू होंगी।
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय VNSGU संबद्ध 250 से अधिक कॉलेजों और 22 से अधिक विभागों में गुरुवार से शिक्षा सत्र 2023-24 का आगाज हो गया। 21 जून से कॉलेजों में प्रथम वर्ष के सेमेस्टर -1 की पढ़ाई शुरू होगी। गुरुवार पहले दिन शहर के कॉलेजों परिसरों में दूसरे और तीसरे साल के विद्यार्थी नजर आए। कॉलेज का पहला दिन होने के चलते उपस्थिति कम देखी गई।
Published on:
16 Jun 2023 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
