
VNSGU : अब एमबीबीएस विद्यार्थियों को एमसीक्यू सवालों के लिए दी जाएगी ओएमआर शीट
अब तक विद्यार्थियों को एमसीक्यू और विस्तृत सवालों के लिए एक ही उत्तर पुस्तिका दी जाती थी। नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने एमबीबीएस के पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रणाली में कई नए बदलाव किए हैं, जिसके तहत प्रथम, द्वितिय और तृतीय वर्ष एमबीबीएस में 20 अंकों के एमसीक्यू प्रश्नों को शामिल किया गया है। इन एमसीक्यू सवालों के लिए सीनेटर डॉ. विपुल चौधरी ने विद्यार्थियों को अलग से ओएमआर सीट देने का प्रस्ताव वीएनएसजीयू समक्ष रखा था। वीएनएसजीयू ने इस प्रस्ताव पर मेडिकल डीन से भी राय मांगी थी। डीन की राय और प्रस्ताव को एकेडमिक काउंसिल (एसी) के मुख्य एजेंडा में शामिल किया था। एसी की बैठक में इस मामले पर चर्चा की गई। एसी ने एमबीबीएस विद्यार्थियों को एमसीक्यू के जवाब देने के लिए अलग से ओएमआर शीट देने का फैसला किया है।
प्राध्यापकों नहीं होगी दिक्कतडॉ. विपुल चौधरी ने बताया कि अब तक जिस वर्ष की परीक्षा में एमसीक्यू पूछे जाते थे, उसके जवाब विद्यार्थियों को मुख्य उत्तर पुस्तिका में विस्तृत सवालों के साथ लिखने पड़ते थे। इसमें मूल्यांकन करने वाले प्राध्यापकों को भी दिक्कत आती थी। गलती होने की भी आशंका बढ़ जाती थी। अब एमसीक्यू सवालों की संख्या बढ़ी है, इसलिए अलग से ओएमआर शीट देने से विद्यार्थी को भी जवाब देने में समय नहीं जाएगा। सिर्फ उसे ओएमआर सीट पर टिक ही लगानी है। इस ओएमआर शीट का स्कैन के माध्यम से सीधा मूल्यांकन हो जाएगा, जिससे मूल्यांकन का समय बच जाएगा। आने वाली परीक्षा में इस नए बदलाव को लागू कर दिया जाएगा। प्राध्यापकों को अब सिर्फ विस्तृत प्रश्नों की ही उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करना पड़ेगा।
अब तक दी जाती थी एक ही उत्तर पुस्तिका
Published on:
24 Oct 2023 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
