18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीएनएसजीयू की परीक्षा फीस में 10% की वृद्धि

- सिंडिकेट बैठक में लिया गया फीस बढ़ोतरी का फैसला- नए सत्र से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन सभी कोर्स में फीस बढ़ोतरी पर होगा अमल

2 min read
Google source verification
वीएनएसजीयू की परीक्षा फीस में 10% की वृद्धि

वीएनएसजीयू की परीक्षा फीस में 10% की वृद्धि

सूरत.
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) संबंध कॉलेजों में इन दिनों दीवाली वेकेशन चल रहा है। 21 नवंबर तक दीवाली वेकेशन रहेगा। 22 नवंबर सोमवार से सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास शुरू हो जाएंगे। साथ ही परीक्षा का दौर भी शुरू हो जाएगा। इसके साथ ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा फीस में 10% की वृद्धि की गई है।
दीवाली वेकेशन से पहले वीएनएसजीयू में सिंडिकेट बैठक का आयोजन हुआ था। इस बैठक में वीएनएसजीयू की विभिन्न परीक्षा की फीस में बढ़ोतरी का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। जिसे सिंडिकेट सदस्यों ने पारित किया है। इसका अमल शैक्षणिक सत्र 2021-22 से क्रमश: अमल में लाने का तय किया गया है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा फीस में 10% की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद शैक्षणिक सत्र 2022-23 से अन्य सेमेस्टर में भी परीक्षा फीस बढ़ाई जाएगी। जैसे जैसे विद्यार्थी आगे बढ़ते जाएंगे वैसे फीस में बढ़ोतरी होती रहेगी। इस फैसले का अमल आने वाली परीक्षा से ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य परिक्षाओं की फीस की बढ़ोतरी के निर्णय का जिम्मा कुलपति को सौंपा गया है।
(बॉक्स)
सेंट्रल डेवलपमेंट फंड कम होने पर बढ़ाई फीस:
वीएनएसजीयू के अधिकारियों का कहना है कि विवि का सेंट्रल डेवलपमेंट फंड कम हुआ है। कोरोना के कारण फीस में 12 % की छूट दी गई थी। आने वाले दिनों में नेक का मूल्यांकन होने वाला है। इसलिए विवि के भवनों में मरम्मत और रंग काम के लिए रुपिया की आवश्यकता होगी। साथ ही इस बार दान भी नहीं मिला है। इन कारणों के चलते फंड कम हुआ है। इसलिए फंड जमा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
- वेकेशन के बाद कई कॉलेजों में शुर होगी पढ़ाई
कोरोना के चलते वीएनएसजीयू की प्रवेश परीक्षा दीवाली वेकेशन तक चली है। कई कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण तक पोहंची है। दीवाली वेकेशन के बाद अन्य सभी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी। इस कारण दीवाली बाद कॉलेजों में ऑफलाइन क्लास शुरू हो जाएंगे।