
VNSGU : विद्यार्थियों का एक सत्र बर्बाद होने से बचाने के लिए वीएनएसजीयू की अनोखी पहल
वीएनएसजीयू VNSGU ने फरवरी से मई तक विभिन्न अंडर ग्रेजुएट(यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्स की परीक्षा ली थी। इनमें से कई परिक्षाएं ऑनलाइन तो कई ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं में हजारों विद्यार्थी कई विभिन्न कारणों के चलते उपस्थित नहीं हो पाए थे। तो हजारों ऐसे भी है जो परीक्षा देने के बावजूद फेल हो गए थे। इन में कई की एटीकेटी भी आई है। ऐसे विद्यार्थियों का सेमेस्टर सिस्टम में एक सत्र बर्बाद हो जाता है। इससे विद्यार्थियों को बचाने के लिए वीएनएसजीयू ने नए शिक्षा सत्र के शुरू होने से पहले परीक्षा लेने का निर्णय किया है।
- बच गए 6 माह बर्बाद होने से:
कई पूरक और एटीकेटी की परीक्षा नवंबर - दिसंबर तो कई मार्च - अप्रैल में आती हैं। जिसके इंतजार में विद्यार्थी को एक सेमेस्टर यानी 6 माह तक रुकना पड़ता है। विद्यार्थी का सत्र बर्बाद ना हो इसलिए वीएनएसजीयू VNSGU ने पहली बार जून में वेकेशन खुलने के साथ फेल विद्यार्थियों की पूरक और एटीकेटी परीक्षा लेने का निर्णय किया है। इस संदर्भ में विभिन्न संकायों के सेमेस्टर की पूरक और एटीकेटी की परीक्षा का समय पत्रक भी जारी कर दिया गया है।
- दो चरणों में होगी पूरक और एटीकेटी ATKT परीक्षा:
पूरक और एटीकेटी की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। 15 जून से लेकर 27 जून तक परीक्षाओं को आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गई है। पहले सेमेस्टर 1,3,5 और बादमें सेमेस्टर 2,4 और 6 की पूरक और एटीकेटी की परीक्षा होगी। 15 जून से बीबीए सेमेस्टर 3 की एमसीक्यू परीक्षा के साथ पूरक परीक्षा की शुरुआत हो जाएगी। साथ ही बीए, बीकॉम, बीसीए, बीएससी, एमए, एमकॉम की पूरक और एटीकेटी की परीक्षा होगी।
- पूरक और एटीकेटी ATKT परीक्षा के लिए फॉर्म भरना शुरू:
इन दिनों कॉलेजों में पूरक और एटीकेटी की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। सभी परीक्षाओं का समय पत्रक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। एमसीक्यू आधारित ऑनलाइन परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 20 मिनट तक लॉगिन करने का समय दिया जाएगा। लॉगिन में जितनी देर लगेगी उतना परीक्षा में समय कम मिलेगा। इसलिए विद्यार्थियों को परीक्षा समय से 30 मिनिट पहले कॉलेज में उपस्थित होना होगा।
- रेगुलर विद्यार्थियों के साथ पढ़ने का सुनहरा अवसर:
हाल ही में गुजरात बोर्ड ने 12वीं का परिणाम जारी किया है। इसके साथ रेगुलर विद्यार्थियों को डिग्री कोर्स में प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। गुजरात उच्च शिक्षा विभाग ने रेगुलर विद्यार्थियों के साथ 23 जून से नए सत्र का आगाज करने का विश्वविद्यालयों को आदेश दिया है। रेगुलर विद्यार्थियों के साथ ही फेल हुए और एटीकेटी वाले विद्यार्थी पास होकर नए सेमेस्टर में प्रवेश लेकर आगेकी पढ़ाई जारी रखे इसलिए जून में ही परीक्षा आयोजित की गई है।
- पहली बार सत्र शुरू होने से पहले परीक्षा होगी:
वीएनएसजीयू VNSGU फेल और एटीकेटी ATKT वाले विद्यार्थियों को रेगुलर पढ़ाई का एक अवसर देना चाहता है। जिसके चलते विद्यार्थी को एक सत्र का इंतजार ना करना पड़े और उसका एक सत्र बर्बाद ना हो। इसलिए पहली बार नए शिक्षा सत्र की शुरुआत में ही परीक्षा ली जा रही है।
- ए.वी.धडुक , परीक्षा नियामक, वीएनएसजीयू
Published on:
10 Jun 2022 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
