
VNSGU : अब विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया की करेगा शुरुआत
सूरत.
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय अब नए शैक्षणिक सत्र 2019-20 की प्रवेश प्रक्रिया करेगा। कलक्टर कार्यालय की ओर से विश्वविद्यालय के प्रवेश समिति के साथ एलआइसी और नीड समिति के गठन की अनुमति मिल गई है। आचार संहिता लागू होने के कारण विश्वविद्यालय ने विभिन्न समितियों के गठन के लिए कलक्टर कार्यालय से अनुमति मांगी थी।
लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ आचार संहिता लागू हो गई थी। चुनाव सम्पन्न होने तक आचार संहिता लागू रहेगी। चुनाव आयोग ने 23 मई को परिणाम और 27 मई को चुनाव समाप्त होने की घोषणा की है। इस बीच वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय फिर से आचार संहिता के उल्लंघन वाले मामले में फंस ना जाए, इसलिए सावधानी से कदम उठा रहा है। सीबीएसइ की ओर से गुरुवार को 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया। 9 मई को गुजरात बोर्ड 12वीं का परिणाम जारी करेगा। 12वीं के परिणाम जारी होते ही कॉलेज में प्रवेश के लिए दौड़ शुरू हो जाएगी। आचार संहिता के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने कलक्टर कार्यालय के पास से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए समिति का गठन करने, विभिन्न कॉलेजों को मान्यता देने से पहले एलआइसी समिति गठित कर जांच करने और नए महाविद्यालयों के लिए नीड समिति का गठन करने की अनुमति मांगी थी। कलक्टर कार्यालय से विश्वविद्यालय को इनकी अनुमति मिल गई है। अब विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले में समिति का गठन कर जल्द प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत करेगा। पिछले साल प्रवेश प्रक्रिया देर तक चली थी और विद्यार्थियों को परेशानियों का सामान करना पड़ा था।
Published on:
03 May 2019 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
