
VNSGU : आर्किटेक्चर कॉलेज बंद करने की रिपोर्ट पर लगी मुहर
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) VNSGU ने आखिरकार इसे बंद करने की रिपोर्ट पर मुहर लगा दी है। प्रदेश में आर्किटेक्चर कॉलेजों की हालत साल दर साल दयनीय होती जा रही है। विद्यार्थी नहीं मिलने पर कई कॉलेज बंद होने की कगार पर आ गए हैं। इसमें से एक, गुजरात के दूसरे सबसे बड़े विवि वीएनएसजीयू संबद्ध वेसू स्थित विद्यामंदिर कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर को ताला लगाने का फैसला कर लिया है। यह कॉलेज साल 2016 में 40 सीटों के साथ शुरू हुआ था। शुरुआत के तीन साल 2016, 2017 और 2018 में इस कॉलेज में विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए थे। इसके बाद 2019 से इस कॉलेज में विद्यार्थियों ने प्रवेश लेना बंद कर दिया। 3 सालों से इस कॉलेज में एक भी प्रवेश नहीं होने पर ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने इसे बंद करने का निर्देश दिया था। बंद करने से पहले वीएनएसजीयू ने 24 जून को कॉलेज में लोकल इंक्वायरी कमेटी (एलआईसी) को जांच के लिए भेजा था।
- अब प्रवेश सूची में नहीं दिखेगा कॉलेज :
एलआईसी यह जांच करने गई थी कि कहीं किसी विद्यार्थी की परीक्षा शेष नहीं है, किसी विद्यार्थी की एटीकेटी तो नहीं है, कॉलेज फैकल्टी की स्थिति क्या है? एलआईसी ने अपनी रिपोर्ट वीएनएसजीयू प्रशासन को सौंप दी। विवि ने कॉलेज को बंद करने की इस रिपोर्ट पर मुहर लगा दी है। 2023 के आर्किटेक्चर की प्रवेश प्रक्रिया की कॉलेज सूची में यह कॉलेज अब नजर नहीं आएगा।
- सभी विभागों को सूचना :
विवि ने विद्यामंदिर कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर को बंद करने की रिपोर्ट पर मुहर लगा दी है। इस संबंध में सभी विभागों को सूचना दे दी है। एआईसीटीई के साथ सरकार के विभिन्न विभाग आगे की कार्रवाई करेंगे।
- डॉ. आर.सी गढ़वी, कुलसचिव वीएनएसजीयू
- ट्रेंड बदला :
पढाई का ट्रेंड बदला है। इस वजह से प्रदेश के 12 से अधिक आर्किटेक्चर कॉलेज बंद होने की कगार पर है। इस साल 22 कॉलेज ही प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे। वीएनएसजीयू संबद्ध वेसू का कॉलेज अंत में बंद करने का फैसला कर लिया गया है।
- राजेश मेहता, आर्किटेक्चर विभागाध्यक्ष, वीएनएसजीयू
Published on:
27 Jul 2023 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
