19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VNSGU : वीएनएसजीयू ने बताए ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के 14 तरीके

बड़ी संख्या में लोग टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग करते हैं। लोगों से सायबर ठगी के कई मामले प्रतिदिन प्रकाश में आते हैं। कई बार विद्यार्थी भी इन ऑनलाइन फ्रॉड के झांसे में आ जाते हैं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) ने वेबसाइट पर जानकारी साझा की है।

less than 1 minute read
Google source verification
VNSGU : वीएनएसजीयू ने बताए ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के 14 तरीके

VNSGU : वीएनएसजीयू ने बताए ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के 14 तरीके

इसमें वेबसाइट पर हो रहे 14 तरह के फ्रॉड बताते हुए उससे सावधान रहने को चेताया है। पढ़ाई में भी तकनीक का भरपूर उपयोग हो रहा है। कोरोना के बाद पढ़ाई का एक नया मोड ऑनलाइन प्रणाली तेजी से सभी ने अपना लिया है। प्रवेश, पढ़ाई, परिणाम, फीस भरना सभी कुछ ऑनलाइन होने लगा है। इस कारण विद्यार्थी मोबाइल, लैपटॉप व कम्प्यूटर का ज्यादा उपयोग करने लगे हैं। ऐसे में ऑनलाइन रोजगार, शॉपिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड गिफ्ट व लोन की कई ललचाने वाली स्कीम के मैसेज मिलते हैं। ऐसे में आकर्षक स्कीम देख कई धोखे का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा डाटा व फोटो का भी दुरुपयोग हो सकता है। इसलिए वीएनएसजीयू ने अपनी वेबसाइट पर 14 तरीके से होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड की जानकारी साझा की है।

- जानकारी भी विस्तार से :
कई तरह की धोखाधड़ी की दी जानकारीवीएनएसजीयू की वेबसाइट पर जॉब फ्रॉड, लोन फ्रॉड, डेबिट-क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, ई-मेल ऑफेन्स, वेबसाइट फ्रॉड, टावर इंस्टॉलेशन फ्रॉड, मेट्रिमोनियल फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, डाटा थेफ्ट, ट्रैवल फ्रॉड, हैकिंग अटैक, ऑनलाइन शॉपिंग और प्राइस फ्रॉड कैसे होता है, इसकी की विस्तृत जानकारी जारी की गई है। ऐसे संदेश आए तो कैसे बचा जाए, कैसे फ्रॉड संदेश को पहचाना जाए, फ्रॉड होने का संदेह होने पर क्या कदम उठाए जाए, यह जानकारी भी विस्तार से दी गई है।