
VNSGU : वीएनएसजीयू ने बताए ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के 14 तरीके
इसमें वेबसाइट पर हो रहे 14 तरह के फ्रॉड बताते हुए उससे सावधान रहने को चेताया है। पढ़ाई में भी तकनीक का भरपूर उपयोग हो रहा है। कोरोना के बाद पढ़ाई का एक नया मोड ऑनलाइन प्रणाली तेजी से सभी ने अपना लिया है। प्रवेश, पढ़ाई, परिणाम, फीस भरना सभी कुछ ऑनलाइन होने लगा है। इस कारण विद्यार्थी मोबाइल, लैपटॉप व कम्प्यूटर का ज्यादा उपयोग करने लगे हैं। ऐसे में ऑनलाइन रोजगार, शॉपिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड गिफ्ट व लोन की कई ललचाने वाली स्कीम के मैसेज मिलते हैं। ऐसे में आकर्षक स्कीम देख कई धोखे का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा डाटा व फोटो का भी दुरुपयोग हो सकता है। इसलिए वीएनएसजीयू ने अपनी वेबसाइट पर 14 तरीके से होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड की जानकारी साझा की है।
- जानकारी भी विस्तार से :
कई तरह की धोखाधड़ी की दी जानकारीवीएनएसजीयू की वेबसाइट पर जॉब फ्रॉड, लोन फ्रॉड, डेबिट-क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, ई-मेल ऑफेन्स, वेबसाइट फ्रॉड, टावर इंस्टॉलेशन फ्रॉड, मेट्रिमोनियल फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, डाटा थेफ्ट, ट्रैवल फ्रॉड, हैकिंग अटैक, ऑनलाइन शॉपिंग और प्राइस फ्रॉड कैसे होता है, इसकी की विस्तृत जानकारी जारी की गई है। ऐसे संदेश आए तो कैसे बचा जाए, कैसे फ्रॉड संदेश को पहचाना जाए, फ्रॉड होने का संदेह होने पर क्या कदम उठाए जाए, यह जानकारी भी विस्तार से दी गई है।
Published on:
02 Dec 2023 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
