20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली की तिहाड़ जेल से पेरोल पर छूटा था, लोडेड पिस्तौल के साथ हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा

- कई गिरोहों के साथ रंजिश के चलते रखता था हथियार

2 min read
Google source verification
दिल्ली की तिहाड़ जेल से पेरोल पर छूटा था, लोडेड पिस्तौल के साथ हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा

दिल्ली की तिहाड़ जेल से पेरोल पर छूटा था, लोडेड पिस्तौल के साथ हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा

सूरत. तिहाड़ जेल से पेरोल पर छूटे एक हिस्ट्रीशीटर को क्राइम ब्रांच ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो मोबाइल व एक कार भी जब्त की है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर डुमस रोड अवध कॉपर स्टोन निवासी आरोपी मनीष टेलर को डुमस रोड वाई जंकशन से कार में गुजरते समय रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक लोडेड पिस्तौल व नौ जिंदा कारतूस बरामद हुए।

थाने लाकर की गई पूछताछ में उसने बताया कि 2020 में उसने वेसू आगम आर्केड के निकट प्रिंस पटेल नाम के युवक को चाकू मार दिया था। इस संबंध में उसके खिलाफ उमरा थाने में मामला दर्ज हुआ था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह दिल्ली अपने मित्र के पास चला गया था। उसे एमडी ड्रग के नशे की लत होने के कारण दिल्ली में अपना खर्चा चलाने के लिए उसने चरस की तस्करी शुरू कर दी थी।

उस दौरान दिल्ली पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ा था तिहाड़ जेल में भेज दिया था। उसके बाद उमरा पुलिस ने उसे हत्या के प्रयास के मामले में ट्रांसफर वांरट से हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद उसे लाजपोर जेल भेज दिया गया था। लाजपोर जेल में उसकी पहचान बिहार केलिया नाम के आरोपी से हुई थी।

उमरा थाने के मामले में जमानत मिलने पर दिल्ली पुलिस ने उसे फिर तिहाड़ ले गई। तिहाड़ जेल में एक जनें के साथ विवाद होने पर उसने जानलेवा हमला किया था। जिसको लेकर दिल्ली के हरिनगर थाने में उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ था।

सूरत में कई गिरोहों के साथ रंजिश

पुलिस पूछताछ में मनीष टेलर ने बताया कि सूरत में सूर्या मराठी, अनिल काठी, दर्शन जरीवाला उर्फ गुड्डू फायरिंग समेत कई गिरोहों के साथ पूर्व में उसकी मारपीट हो चुकी है। इसकी वजह से वे उससे रंजिश रखे हुए हैं। गत 22 जुलाई को तिहाड़ जेल से पेरोल पर छूटने के बाद अपनी सुरक्षा के लिए उसने बिहार के केलिया से संपर्क किया और उससे पिस्तौल व कारतूस खरीदे। सूरत आने के बाद वह हर समय हथियार साथ रखता था। पुलिस ने केलिया की तलाश शुरू कर दी है।
-------------------------