20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीएसटी विभाग की पेट्रोलिंग वैन शहर में भी करेगी वॉच

अभी तक हाइवे पर करते थे पेट्रोलिंंग

2 min read
Google source verification
file

जीएसटी विभाग की पेट्रोलिंग वैन शहर में भी करेगी वॉच

सूरत
जीएसटी लागू होने को लगभग डेढ़ साल पूरे हो गए हैं। इसके बाद भी कई व्यापारी अभी तक जीएसटी के नियम को नहीं अपना रहे हैं जीएसटी विभाग की पेट्रोलिंग वैन दिसंबर से शहर में भी आने-जाने वाले वाहनों की जांच करेगी। अभी तक जीएसटी की पेट्रोलिंग वैन सिर्फ हाइवे पर से गुजरने वाले ट्रकों की ही जांच करती थी।
जीएसटी लागू होने को लगभग डेढ़ साल पूरे हो गए हैं। इसके बाद भी कई व्यापारी अभी तक जीएसटी के नियम को नहीं अपना रहे हैं। वह इ-वे बिल बिना ही व्यापार कर रहे हैं। कुछ व्यापारी रिटर्न फाइल करते हैं लेकिन टैक्स नहीं भर रहे ऐसे व्यापारियों के खिलाफ जीएसटी विभाग ने जांच शुरू की है। बिना इ-वे बिल के माल बेचने वाले व्यापारियों को पकडऩे के लिए जीएसटी विभाग ने पिछले दिनों पेट्रोलिंग वैन शुरू की थी। शुरू में स्टेट जीएसटी विभाग ने पेट्रोलिंग वैन शुरू की थी। इसके बाद सेन्ट्रल जीएसटी विभाग ने भी पेट्रोलिंग वैन शुरू की है। दोनों ही टीमों ने अभी तक लगभग 15 करोड़ रुपए से अधिक की जीएसटी चोरी पकड़ी है। स्टेट जीएसटी विभाग ने अब शहर में भी सड़कों पर से गुजरने वालों ट्रक या मालवाहक वाहनों की जांच करने के लिए पेट्रोलिंग वैन शुरू करने का फैसला किया है। जल्दी ही शहर में भी जीएसटी विभाग की पेट्रोलिंग वैन बिना इ-वे बिल माल ले जाने वालों पर कार्रवाई शुरू करेगी।

अजयदास मेहरोत्रा बने गुजरात के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त
सूरत आयकर कमिश्रनरेट के चीफ कमिश्नर अजयदास मेहरोत्रा को गुरुवार को गुजरात के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त का चार्ज दिया गया। उनके पास मुख्य आयकर आयुक्त अहमदाबाद 1-2 और और सूरत के चीफ कमिश्रनर का पदभार भी है। उनके पूर्व अधिकारी ए.के जयस्वाल को सेटलमेन्ट कमिशन, दिल्ली में उपाध्यक्ष का पदभार दिया गया है। 1982 बेच के मेहरोत्रा भू-विज्ञान में स्नाकोत्तर हैं तथा बर्मिंघम यूनिवर्सिटी इंग्लैंड से अर्थशास्त्र में एमएससी किया है।