
File Image
सूरत. कतारगाम वाटर वर्क्स से जुड़ी मुख्य लाइन में हुए लीकेज के रिपयेरिंग कार्य के कारण सोमवार को लिंबायत और उधना जोन के आधे हिस्से में शाम के समय जलापूर्ति बाधित रहेगी। जिससे रिहाइशी इलाकों के साथ ही औद्योगिक सोसायटियों को भी पानी नहीं मिलेगा। मंगलवार से जलापूर्ति बहाल हो जाएगी।
कतारगाम वाटर वर्क्स से अंडर ग्राउंड पाइप लाइन नेटवर्क के जरिए उधना-ए जोन और लिंबायत के भाठेना क्षेत्र को पानी पहुंचाया जाता है। पाइल लाइन नेटवर्क के जरिए ओवर हैंड टंकियों को भरने के बाद इन इलाकों में जलापूर्ति होती है। वस्तादेवड़ी रोड पर मुख्यलाइन में लीकेज हो गया है। सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे से रात आठ बजे तक लाइन को रिपेयर करने का कार्य किया जाना है। इस कारण सोमवार शाम के समय लिंबायत और उधना -ए जोन में जलापूर्ति बाधित रहेगी। मंगलवार से फिर से पानी मिलना शुरू हो जाएगा।
- इन इलाकों में नहीं मिलेगा पानी
किन्नरी जलापूर्ति केन्द्र :- भाठेना-1, उमिया नगर, मगदूम नगर, सलीम नगर, ईडब्ल्यूएस क्वाटर्स, जवाहर नगर,नेहरू नगर, लो-कोस्ट कॉलोनी, हलपति कॉलोनी, नई कॉलोनी, ख्वाजा नगर, बागबान गली, चीमनी टेकरा, बेठी कॉलोनी, डी-टाइप टेनामेंट, इस्लामपुरा, रजा नगर, मिलेनियम मार्केट क्षेत्र
उधना (चीकुवाड़ी जलापूर्ति केन्द्र) :- पुराना बमरोली क्षेत्र, अपेक्षा नगर, हरिओम नगर, पुनित नगर, देवी दर्शन सोसायटी, जय जवान-जय किसान नगर, गोवालक क्षेत्र, अंबिका नगर, आशापुरी सोसायटी, देवेन्द्र नगर, गणपत नगर, लक्क्ष्मी नगर, करसन नगर, हीरा नगर, कर्मयोगी सोसायटी
पांडेसरा जलापूर्ति केन्द्र :- पांडेसरा जीआइडीसी( इंडस्टि्रयल और डॉमेस्टिक सप्लाय पूरी तरह बंद रहेगा)
खटोदरा जलापूर्ति केन्द्र: - खटोदरा जीआइडीसी ( इंडस्टि्रयल और डॉमेस्टिक सप्लाय पूरी तरह बंद रहेगा)
Published on:
25 Dec 2022 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
