
जैन मुनि का खूब हुआ स्वागत
सिलवासा. दिगम्बर जैन मुनि पुष्पदंत सागर महाराज के शिष्य प्रसन्न सागर महाराज चातुर्मास के बाद विहार करते हुए बुधवार को सिलवासा पहुंचे। उनके साथ मौन प्रिय एलक, मुनिश्री पीयूष सागर महाराज का भी सिलवासा दिगम्बर मंदिर आगमन हुआ है। वे गुरुवार को अथाल तक विहार करके आगे की और प्रस्थान करेंगे।
वापी से दादरा पहुंचने पर उनके शिष्यों ने महाराज का खूब अभिनंदन किया एवं चरण छुए। दादरा में जैन मंदिर में थोड़ा विश्राम के बाद लवाछा होते हुए पिपरिया ब्रिज पहुंचे, जहा डॉ. सुरेश जैन सहित दिगम्बर समाज के अनुयायियों ने बैंड बाजे के साथ मुनि जनों की आवभगत की। महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर मुनियों को मान-मनवार किया। वहां से सायं 6 बजे आमली दिगम्बर मंदिर पहुंचे, जहां उपस्थित लोगों ने मुनि के चरण छुए। पुलक महिला मंच की अध्यक्षा मीना जैन ने बताया कि 23 जुलाई 1970 को जन्मे प्रसन्न सागर महाराज ने 18 अप्रेल 1989 में राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुष्प दंत महाराज से दीक्षा ली थी। मानसून में अहमदाबाद में उन्होंने चातुर्मास किया था। वहां से विहार करते हुए बुधवार को सिलवासा पहुंचे हैं। मुनि के आगमन पर दिगम्बर मंदिर में प्रवचन व अन्य धार्मिक कार्यक्रम रखे गए।
धुएं से काला हो गया आसमान
दमण. एनजीटी ने खुले में कचरा जलाने पर पाबंदी लगाई है। इसके बावजूद दमण जिले में जगह-जगह पर खुले में कचरे को जलाया जाता है। वरकुंड के बिग सी ग्राउंड के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुले में कचरा जला दिया। इससे उठे धुएं ने पूरे आसमान को काला कर दिया।
देवीना पार्क के झोपड़ों को नहीं हटाने की मांग
नवसारी. नवसारी के तीघरा स्थित देवीना पार्क में टीपी स्कीम नं. 3 में आते झोपड़ों को हटाने के लिए नवसारी नगर पालिका ने नोटिस दिए हंै। इसका विरोध करते हुए आदिवासी परिवारों ने जिला कलक्टर को फिर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि वे पिछले डेढ़ सौ सालों से यहां पर रह रहे हैं। उनके झोपड़े टीपी स्कीम नं. 3 के प्लान में नहीं आते, लेकिन स्थानीय सोसायटी के रसूखदारों के इशारे पर पालिका उन्हें हटाना चाहती है। पालिका के द्वारा दिए गए नोटिस गैरकानूनी हैं। इसलिए उनके झोपड़ों को न हटाने की मांग की है।
Published on:
09 Jan 2019 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
