
पश्चिम एक्सप्रेस का मार्ग बदला, अरावली एक्सप्रेस शॉर्ट टर्मिनेट
सूरत.
नई दिल्ली और अंबाला रेल खंड पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग तथा जयपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए ब्लॉक के कारण अहमदाबाद, राजकोट और मुम्बई रेल मंडल की सात ट्रेनों को रद्द, छह ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट तथा सात ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाने की व्यवस्था की गई है।
सूत्रों के मुताबिक 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस 26 जुलाई को परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, सहारनपुर, अम्बाला कैंट चलाई जाएगी। इसी तरह 12920 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-डॉ. अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस 27 जुलाई को परिवर्तित मार्ग अम्बाला, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, तिलक ब्रिज, हजरत निजामुद्दीन चलेगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए अगस्त में ब्लॉक लेने का निर्णय किया है।
इस दौरान अहमदाबाद, राजकोट और मुम्बई रेल मण्डल से चलने वाली गाडिय़ां प्रभावित रहेंगी। बान्द्रा से जयपुर के बीच चलने वाली अरावली एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद्द कर चलाने की व्यवस्था की गई है। 19707 बांद्रा टर्मिनल-जयपुर अरावली एक्सप्रेस 23, 24 अगस्त को अजमेर तक चलेगी। यह अजमेर से जयपुर के बीच रद्द रहेगी। 19708 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 25, 26 अगस्त को रद्द रहेगी। इसके अलावा चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, जबकि सात ट्रेनों को पूर्णत: रद्द करने का निर्णय किया गया है। 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 15, 22 अगस्त तथा 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 18, 25 अगस्त को रद्द रहेगी।
19263 पोरबन्दर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 24 अगस्त तथा 19264 दिल्ली-पोरबंदर एक्सप्रेस 26 अगस्त को रद्द रहेगी। 19401 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस 12, 19 अगस्त तथा 19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस 13, 20 अगस्त को रद्द रहेगी। 19407 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस 22 अगस्त तथा 19408 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 अगस्त को रद्द रहेगी। 19565 ओखा-देहरादून एक्सप्रेस 23 अगस्त तथा 19566 देहरादून-ओखा एक्सप्रेस 25 अगस्त को रद्द रहेगी।
19579 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 15, 22 अगस्त तथा 19580 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस 16, 23 अगस्त को रद्द रहेगी। 04187 झांसी-वेरावल स्पेशल 14, 21 तथा 04188 वेरावल-झांसी एक्सप्रेस 16, 23 अगस्त को रद्द रहेगी। सात ट्रेनों को मार्ग बदल कर चलाने की व्यवस्था की गई है।
Published on:
23 Jul 2019 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
