22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat News : पश्चिम रेलवे ने शुरू की “मेरा टिकट मेरा ईमान” प्रतियोगिता

पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल ने टिकट खरीदने के प्रति जागरुकता बढ़ाने और बिना टिकट यात्रा को रोकने के लिए एक नए विचार की परिकल्पना की है। मेरा टिकट मेरा ईमान प्रतियोगिता...अभियान 25 दिसंबर से 25 जनवरी तक चलाया जा रहा है। इसमें उचित और वैध टिकट के साथ यात्रा के महत्व को बताने के लिए यात्रियों से छोटे वीडियो बनाना है। सोशल मीडिया पर अधिकतम लाइक के आधार पर तीन वीडियो को पुरस्कार दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
पश्चिम रेलवे ने शुरू की

पश्चिम रेलवे ने शुरू की

पश्चिम रेलवे की ओर से बताया है कि ट्रेनों में बिना टिकट वाले यात्रियों को रोकने के लिए समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं। अब रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने के लिए सही टिकट लेकर ही सफर करें, इसके लिए यात्रियों के बीच जागरुकता लाने के लिए नई पहल की है। जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को वैध टिकटों के साथ यात्रा करने पर छोटा वीडियो या रील बनाने और रेलवे के दिए गए लिंक पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

नियमों और शर्तों के साथ गूगल फॉर्म क्यू आर कोड सभी टिकट काउंटरों और पश्चिम रेलवे के सोशल मीडिया हैंडल प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इन वीडियो की जांच पूर्वनिर्धारित चयन मानदंडों के आधार पर की जाएगी। वीडियो की स्क्रीनिंग के बाद इसे पश्चिम रेलवे के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, कू, फेसबुक और एक्स पर प्रतियोगिता अभियान के एक भाग के रूप में आगे ट्रेंडिंग, फैन फॉलोइंग के लिए अपलोड किया जाएगा। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर प्राप्त अधिकतम लाइक के आधार पर इनमें से तीन वीडियो को प्रतियोगिता में विजेता प्रविष्टियों के रूप में चुना जाएगा।

विजेताओं की घोषणा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाएगी और उन्हें प्रशंसा प्रमाण-पत्र और उपयुक्त पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसमें प्रथम पुरस्कार 12,500 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 7,500 रुपए और तृतीय पुरस्कार 5,000 रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतियोगिता की व्यापक लोकप्रियता टिकट खरीदने और बिना टिकट यात्रा को ना कहने के महत्वपूर्ण संदेश को व्यक्त करने के वास्तविक सार को प्राप्त करने में मदद करेगी।