
पश्चिम रेलवे ने शुरू की
पश्चिम रेलवे की ओर से बताया है कि ट्रेनों में बिना टिकट वाले यात्रियों को रोकने के लिए समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं। अब रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने के लिए सही टिकट लेकर ही सफर करें, इसके लिए यात्रियों के बीच जागरुकता लाने के लिए नई पहल की है। जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को वैध टिकटों के साथ यात्रा करने पर छोटा वीडियो या रील बनाने और रेलवे के दिए गए लिंक पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
नियमों और शर्तों के साथ गूगल फॉर्म क्यू आर कोड सभी टिकट काउंटरों और पश्चिम रेलवे के सोशल मीडिया हैंडल प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इन वीडियो की जांच पूर्वनिर्धारित चयन मानदंडों के आधार पर की जाएगी। वीडियो की स्क्रीनिंग के बाद इसे पश्चिम रेलवे के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, कू, फेसबुक और एक्स पर प्रतियोगिता अभियान के एक भाग के रूप में आगे ट्रेंडिंग, फैन फॉलोइंग के लिए अपलोड किया जाएगा। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर प्राप्त अधिकतम लाइक के आधार पर इनमें से तीन वीडियो को प्रतियोगिता में विजेता प्रविष्टियों के रूप में चुना जाएगा।
विजेताओं की घोषणा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाएगी और उन्हें प्रशंसा प्रमाण-पत्र और उपयुक्त पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसमें प्रथम पुरस्कार 12,500 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 7,500 रुपए और तृतीय पुरस्कार 5,000 रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतियोगिता की व्यापक लोकप्रियता टिकट खरीदने और बिना टिकट यात्रा को ना कहने के महत्वपूर्ण संदेश को व्यक्त करने के वास्तविक सार को प्राप्त करने में मदद करेगी।
Published on:
26 Dec 2023 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
