
SURAT NEWS : ... जब प्रेमी ने कहा अश्लील वीडियो भेज,तभी रुपए उधार लिए दूंगा !
सूरत. सिंगणपोर क्षेत्र की एक युवती को उसके शादीशुदा प्रेमी ने उधार दिए गए रूपए वापस मांगने पर अश्लील फोटोग्राफ सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। 26 वर्षीय पीडि़त युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसके प्रेमी देलाड़वा श्रीवंदन रेजिडेंसी निवासी शक्तिसिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक पीडि़त युवती कॉलेज में पढ़ती है और कपड़े का ऑनलाइन कारोबार करती है। अवध टेक्सटाइल मार्केट में कपड़े का कारोबार करने वाले शक्तिसिंह से कपड़ा बाजार में ही उसकी पहली बार मुलाकात हुई थी। दोनो में दोस्ती हुई और प्रेम संबंध बन गए थे। शक्तिसिंह उसके घर पर भी आता जाता था। गत मार्च में शक्तिसिंह ने अपनी कारोबारी जरूरत बत कर पीडि़ता से 8.50 लाख रुपए उधार लिए थे। पन्द्रह दिनों में रुपए लौटाने का वादा भी किया था। समय होने पर उसने रुपए नहीं लौटाए। रुपए मांगने पर उसने चेक दिया जो बाउंस हो गया। इस बीच वह उत्तरप्रदेश चला गया। पीडि़ता ने वकील के जरिए उसे नोटिस भेजा तो उसने गांव से लौट कर रुपए देने का वादा किया। फिर एक दिन उसने वॉट्सएप पर अश्लील वीडियो बनाकर भेजने की मांग की। पीडि़ता ने उसे वीडियो बना कर भेज दिया। बाद में जब पीडि़ता ने रुपए मांगे तो उसने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
Published on:
26 Jul 2023 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
