1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैम्पो से शराब बरामद, एक गिरफ्तार

टैम्पो से 7.33 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद

2 min read
Google source verification
file photo

टैम्पो से शराब बरामद, एक गिरफ्तार

बारडोली.

चौर्यासी टोलनाका के पास से कामरेज पुलिस ने वडोदरा की ओर जा रहे टैम्पो को रोककर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने टैम्पो से 7.33 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की। इस मामले में पुलिस ने टैम्पो चालक को गिरफ्तार कर दो लोगों को वांछित घोषित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कामरेज पुलिस को सूचना मिली कि दमण से शराब भरकर एक टैम्पो वडोदरा की ओर जाने वाला है। इस पर पुलिस ने रविवार रात को कामरेज तहसील के चौर्यासी टोलनाका के पास निगरानी रखी। इसी दौरान रविवार रात एक संदिग्ध टेम्पो आते देख पुलिस से रोककर उसकी तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने टैम्पो से शराब की 1440 बोतलें बरामद की, जिसकी कीमत 7.33 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से शराब, टैम्पो और मोबाइल फोन सहित 12 लाख 49 हजार 400 रुपए का सामान जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने राजकोट निवासी टैम्पो चालक सेजाद रजाक मोतीयाणी गिरफ्तार कर दो जनों को वांछित घोषित किया।


कत्लखाने ले जाते 10 गोवंश को छुड़ाया, दो गिरफ्तार
बारडोली. कीम थाना क्षेत्र के कदरामा गांव के पास पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई कर पिकअप वैन में ठूंस-ठूंस कर कत्लखाने ले जा रहे 10 गोवंशों को छुड़ाया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया।

कीम पुलिस को रविवार रात गश्त के दौरान सूचना सूचना मिली कि टकरामा गांव से गोवंश भरकर पिकअप वैन हांसोट की ओर जा रही है। इस पर पुलिस ने कदरामा गांव के पास ओलपाड-हांसोट मार्ग पर निगरानी रखी। इसी दौरान संदिग्ध पिकअप वैन आते देख पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो अंदर ठूंस-ठूंस कर 10 गोवंश भरे हुए थे। इस मामले में पुलिस ने ओलपड के सांधिएर गांव निवासी वैन चालक राकेश चीमन राठौड़ और हांसोट निवासी मोहम्मद फरुक अब्दुल रेहमान शेख को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से पिकअप वैन, 10 हजार नकद बरामद कर सभी गोवंश को पंजरापोल भेज दिया।