18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेफिक्र होकर में नियमों को धूएं में उड़ाते चला..

विद्यार्थियों की बेकाबू रफ्तार पर कोई अंकुश नहीं, सरेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन

2 min read
Google source verification
without-licenses-and-helmets-surat-students-are-driving-vehicle

टू-व्हीलर पर स्कूल आने वाले ज्यादातर विद्यार्थी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते। कई गलत दिशा में वाहन चलाते नजर आए तो कई तीन सवारियों के साथ कैमरे में कैद हुए।

without-licenses-and-helmets-surat-students-are-driving-vehicle

कई विद्यार्थी वाहनों पर मौज-मस्ती करते दिखाई दिए। कई तेज रफतार से वाहन चला रहे थे। जब कोई विद्यार्थी सड़क दुर्घटना का शिकार होता है तो अभिभावक प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हैं, लेकिन खुद अभिभावक छोटी उम्र के बच्चों को वाहन सौंप रहे हैं।

without-licenses-and-helmets-surat-students-are-driving-vehicle

18 साल से भी कम उम्र के विद्यार्थी बगैर हेलमेट और लाइसेंस के फर्राटे से सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं। टू-व्हीलर पर स्कूल आने वालों में 11वीं और 12वीं के अलावा छोटी कक्षाओं के विद्यार्थी भी शामिल हैं। 12वीं कक्षा वालों के पास भी लाइसेंस नहीं है।

without-licenses-and-helmets-surat-students-are-driving-vehicle

राज्य सरकार ने स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं। दुर्घटना से विद्यार्थियों को सुरक्षित रखने के लिए टू-व्हीलर पर आते विद्यार्थी के पास अनिवार्य रूप से लाइसेंस होना चाहिए और हेलमेट पहनना भी अनिवार्य है।

without-licenses-and-helmets-surat-students-are-driving-vehicle

शहर की स्कूलों में खुलेआम इन नियमों का उल्लंघन हो रहा है। राजस्थान पत्रिका ने पड़ताल की तो टू-व्हीलर पर स्कूल आने-जाने वाले सभी विद्यार्थी बिना हेलमेट नजर आए।

without-licenses-and-helmets-surat-students-are-driving-vehicle

आरटीओ नियम के अनुसार मोपेड हो या गियर वाली मोटर साइकिल, सभी वाहन चालक के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। सड़कों पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक भी बेपरवाह है।