
दिवाली की सफाई करते महिला और हीरा कारीगर की अचानक मौत
शहर में अचानक बेहोश होने से एक युवक और युवती समेत दो जनों की दिल का दौरा पडऩे से मौत होने की जानकारी सामने आई है। पुणागाम निवासी विवाहिता दिवाली की सफाई करते समय चक्कर आने से बेहोश हुई, फिर मौत हो गई। वहीं रांदेर इलाके में रहने वाले एक युवक को सीने में दर्द होने पर मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, रंगअवधूत सोसायटी में रहने वाले भरत काछडिय़ा की पत्नी जिज्ञाशाबेन 5 नवंबर की दोपहर दिवाली के पूर्व अपने घर की सफाई कर रही थी। इसी बीच वे अचानक चक्कर खाकर बेहोश हो गई। पति उनको अस्पताल ले गए, इलाज के दौरान उनकी मंगलवार सुबह मौत हो गई। आशंका जताई गई है कि उनकी दिल का दौरा पड़ा था।
दूसरी घटना में रांदेर की अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले हीरा कारीगर बाबू वाघा परमार (39) को मंगलवार सुबह सीने में दर्द होने पर परिजन न्यू सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। चिकित्सकों ने दोनों घटनाओं में मौत की असली वजह जानने के लिए शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट होने के बाद मौत का कारण सामने आएगा।
Published on:
08 Nov 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
