
BRAVE WOMEN OF SURAT : वेसू की महिला ने हिम्मत दिखा कर एक चेन स्नैचर को पकड़ा
सूरत. आमतौर चोर बदमाशों का सामान होने पर लोग घबरा जाते है और उनका सामान नहीं कर पाते है। वेसू क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी की पत्नी ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए उसकी चेन तोडऩे आए तीन बदमाशों में एक को तब तक पकड़े रखा जब तक मदद के लिए और लोग नहीं आ गए। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। यह पूरी घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
खटोदरा पुलिस के मुताबिक वेसू केपिटल लाइफ निवासी विवाहिता कीर्ति पत्नी संजय भूतड़ा शनिवार दोपहर को घर से किराने का सामान लेने गई थी। दोपहर करीब पौने चार बजे वह सामान की थैली लेकर लौट रही थी। जब वह बिल्डिंग के गेट के निकट पहुंची तो एक मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने उसके गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़ दी।
वे चेन छीनने के बाद यू टर्न लेकर भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन महिला ने हिम्मत का परिचय दिया और भागने की कोशिश कर बदमाशों पर पलटवार करते हुए एक कॉलर पकड़ लिया।
वह मोटरसाकिल से गिर गया। उसे गिराने के बाद तब तक उसका कॉलर नहीं छोड़ा जब तक यह माजरा देख कर सोसायटी के सुरक्षाकर्मी व अन्य लोग मदद के लिए नहीं आ गए। फिर सुरक्षाकर्मियों व लोगों ने उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान सलाबतपुरा स्टार रेजिडेंसी निवासी आसिफ वोरा उर्फ कालिया के रूप में हुई है। वह अपने दो फरार साथियों राज राठौड़ व लक्ष्मण नेपाली के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग कर रहा था। पुलिस ने उसके फरार साथियों की खोजबिन शुरू कर दी है।
------------------
सोई रही मनपा और चोर ले गए 3.70 लाख का माल
- मक्काई पुल रिवर फ्रंट से आठ वर्ष से हो रही थी चोरी, मामला सामने आने पर मामला दर्ज
सूरत. मक्काई पुल पर बने रिवर फ्रंट पर पिछले आठ वर्ष से गेल्वेनाइजिंग लोहे के पाइप की चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह सिलसिला चल रहा था, लेकिन देख-रेख के अभाव में मनपा प्रसाशन इससे बेखबर था। जब तक प्रशासन को इसकी खबर हुई, 3.70 लाख रुपए के पाइप चोरी हो चुके थे। मामला सामने आने पर अठवालाइन्स पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
पुलिस के मुताबिक मनपा के सेंट्रल जोन की सहायक टाउन प्लानर निशा हीरावत ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसके मुताबिक 2012 में मक्काई पुल के निकट रिवर फ्रंट योजना के तहत नदी के तट पर सुरक्षा के लिए गेल्वेनाइजिंग लोहे के पाइप लगाए गए थे। चोरों ने धीरे-धीरे कर वहां से लाखों रुपए के पाइप चुरा लिए।
----------------
वाहनचोरी व मोबाइल स्नैचिंग में बाल आरोपी को पकड़ा
सूरत. डिंडोली पुलिस ने वाहनचोरी और मोबाइल स्नैचिंग के तीन मामलों की गुत्थी सुलझाते हुए एक बाल आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुतािबक बाल आरोपी शातिर है। वह चोरी के मामलों में सचिन, उमरा व सूरत ग्रामीण के पलसाणा थानों में दर्ज पांच अलग-अलग मामलों में पकड़ा जा चुका है। सुधार गृह से छूटने पर वह फिर सक्रिय हो गया था। उसने पूछताछ में कडोदरा जीआइडीसी, सचिन व डिंडोली थानाक्षेत्रों में एक वाहन की चोरी और फिर उसका इस्तेमाल कर मोबाइल स्नैचिंग की दो घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है।
------------
सोशल मीडिया में फिर वायरल उलंघन के फोटोग्राफ
सूरत. कोरोना संक्रमण के लिए बनाई गई एसओपी, कफ्र्यू और निषेधाज्ञाओं का शहर में उलंघन का सिलसिला जारी हैं। हर दिन सोशल मीडिया पर नियमों की धज्जिया उड़ाते हुए नए नए वीडियो व फोटोग्राफ वायरल हो रहे हंै। शनिवार को भी सोशल मीडिया पोस्ट के कुछ फोटोग्राफ सामने आए हंै। इसमें बाइक की सीट पर केक रख कर बर्थ डे मनाया जा रहा है।
दावा किया जा रहा है कि फोटोग्राफ उधना पुलिस थाने के निकट का है। फोटो में भाजपा आइटी सेल का मंत्री बिना मास्क के खुले में अपने मित्र का बर्थ डे मना रहा है। यह फोटोग्राफ उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले हैं। हालांकि इस की पुष्टि नहीं हो पाई है। उधना थाना प्रभारी एमवी पटेल का कहना है कि मेरे संज्ञान में कोई मामला नहीं आया है। मैं इसकी पड़ताल करवाता हूं।
Published on:
31 May 2021 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
