22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAPE : डरा-धमका कर बलात्कार किया, ब्लैकमेल कर रुपए भी ऐंठे, फिर भी कर रहा था परेशान !

  - महिला की शिकायत पर उधना पुलिस ने पुराने पड़ोसी को किया गिरफ्तार

3 min read
Google source verification
RAPE : डरा-धमका कर बलात्कार किया, ब्लैकमेल कर रुपए भी ऐंठे, फिर भी कर रहा था परेशान !

RAPE : डरा-धमका कर बलात्कार किया, ब्लैकमेल कर रुपए भी ऐंठे, फिर भी कर रहा था परेशान !

सूरत. एक महिला को डरा- धमका कर उसके पुराने एक पड़ोसी ने बलात्कार किया, फिर उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 30 हजार रुपए भी ऐंठ लिए। उसके बाद भी वह पीडि़ता को लगातार परेशान कर रहा था। इस संबंध में पीडि़ता से शिकायत मिलने पर उधना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उप निरीक्षक एसवी चौधरी ने बताया कि लिम्बायत निवासी आरोपी अमीन मुल्ला खटीक (33) ने 25 वर्षीय विवाहिता के साथ बलात्कार किया। अमीन मुल्ला पीडि़ता के मोहल्ले में रहता था। गत 9 मार्च को पीडि़ता अपने कमरे की सफाई कर रही थी। उस दौरान वह अचानक कमरे में घुस आया। उसने कमरा अंदर से बंद कर दिया और पीडि़ता को धमका कर बलात्कार किया। इस बारे में किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

उसके बाद कहीं से पीडि़ता का मोबाइल नम्बर हासिल कर उसे फोन किया। पीडि़ता से कहा कि तुम्हारे अश्लील फोटो मेरे पास है। फोटो वायरल करने की धमकी देकर पीडि़ता से रुपए मांगने लगा। उसने पीडि़ता को धमका कर टुकड़ों में तीस हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद वह वहां से मकान खाली कर अपने परिवार के साथ लिम्बायत में रहने चला गया।

पीडि़ता ने भी उसका मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर दिया। इस बीच गत 21 जुलाई को शाम सात बजे पीडि़ता घर से निकाली तो गली में छिप कर बैठा अमीन उसकी ओर लपका और छेड़छाड़ की। फिर पीडि़ता ने विरोध किया तो वहां से भाग निकला। पीडि़ता ने इस बारे में परिजनों से बात की और फिर उधना थाने में शनिवार देर रात प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमीन मुल्ला को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है।
---------------------

फ्लैट पर तो ताला, लॉकर से 6.18 लाख के जेवर गायब

सूरत. हीरा दलाल के बंद फ्लैट में किसी तरह से घुसे चोर लॉकर तोड़कर 6.18 लाख रुपए के जेवर चुरा ले गए। इस संबंध में पीडि़त की शिकायत पर चौक बाजार पुलिस ने मामला दर्ज किया है। चोरी वेडरोड जानकी अपार्टमेंट निवासी राहुल लक्ष्मण डांगर के घर में हुई। पेशे से हीरा दलाल राहुल शनिवार सुबह बाजार गए थे।

उनकी पत्नी और बच्चे कतारगाम में उनकी रिश्तेदार के यहां भोजन समारोह में गए थे। वे शाम को लौटे तो दंग रह गए। उनके फ्लैट के मुख्य दरवाजे का ताला तो ठीक से लगा था, लेकिन बेडरूम में रखा लॉकर टूटा हुआ था। लॉकर से अलग-अलग किस्म के सोने-चांदी के जेवर भी गायब थे। घटना के संबंध में पीडि़त से शिकायत मिलने पर चौक बाजार पुलिस पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई। पुलिस चोरी में किसी जानकार का हाथ होने की आशंका है।
------

बिल्डर के ऑफिस में चोरों ने मचाया उत्पात

सूरत. मोटा वराछा स्थित एक बिल्डर के कार्यालय में घुसे चोरों ने न सिर्फ 35 हजार का सामान चुराया, बल्कि कार्यालय में तोडफ़ोड़ भी की। इस संबंध में वराछा हंस सोसायटी निवासी प्रवीण नरोला ने अमरोली पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक, चोरी अब्रामा रोड पर नीलगिरी हाइट्स प्रोजेक्ट साइट के ऑफिस में हुई। रात में ऑफिस में घुसे चोरों ने एसी, गीजर, टीवी, लाइट्स, गैस का चूल्हा, बॉथरूम फिटिंग चुराई। साथ ही ऑफिस की वायरिंग उखाड़ दी। टाइल्स व अन्य सामान में भी तोडफ़ोड़ की।
----------------

छत पर जुआ खेलते छह महिलाओं को पकड़ा

सूरत. वराछा पुलिस ने एक अपार्टमेंट की छत पर जुआ खेलते हुए छह महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 हजार 740 रुपए जब्त किए है। पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि मातावाड़ी साईंधाम अपार्टमेंट की छत पर कुछ महिलाएं जुआ खेल रही है। पुलिस टीम ने छापा मारा और ताश पत्तों पर जुआ खेलते हुए नयना ठाकोर, जया सरवैया, दिव्या मकवाणा, गीता हीरपरा, रंजन सरवैया व जया सुराणी को गिरफ्तार किया।
-----------------------------------