16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ चेक रिटर्न मामले में महिला को एक साल कैद की सजा

आठ लाख रुपए उधार लिए थे

2 min read
Google source verification
Surat/ चेक रिटर्न मामले में महिला को एक साल कैद की सजा

File Image

सूरत. चेक रिटर्न के एक मामले में आरोपी महिला को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए एक साल की कैद की सजा सुनाई।


गोपीपुरा स्मार्ट फलिया निवासी और शक्ति फीन कॉर्प की संचालक डिम्पल पानवाला ने अधिवक्ता अश्विन जोगडिय़ा के जरिए सलाबतपुरा वचली शेरी निवासी और हरेकृष्णा टैक्सटाइल की मालिक संगीता धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ कोर्ट में चेक रिटर्न की शिकायत की थी। आरोप के मुताबिक संगीता ने डिम्पल से आठ लाख रुपए उधार लिए थे। रुपए लौटाने के समय संगीता ने 2.85 लाख रुपए के चार चेक लिखकर दिए थे, जो बैंक से रिटर्न हो गए थे। मामला कोर्ट में पहुंचने पर अभियोजन पक्ष आरोपों को साबित करने में सफल रहा। अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी संगीता को दोषी मानते हुए एक साल की कैद और रिटर्न चेकों की राशि मुआवजे के तौर पर चुकाने की सजा सुनाई।

पंडोल में हुई युवक की हत्या का मामला, उत्तरप्रदेश से दो जने गिरफ्तार


सूरत. क्राइम ब्रांच ने वेडरोड पंडोल में हुई गुड्डूराम की हत्या के मामले में उत्तरप्रदेश के बांदा से दो जनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक पंडोल रहमतनगर निवासी संतोष कुमार व पवन कुमार ने मिल कर गुड्डूराम बहादुरराम की हत्या की थी। बीते सोमवार रात दोनों रहमतनगर से पैदल ही पंडोल इलाके में पान की दुकान पर पान मसाला खाने गए थे। वहां से लौटते समय रास्ते में बैठे थे, उसी दौरान मृतक गुड्डूराम व एक अन्य युवक मोटरसाइकिल पर आए। गुड्डूराम के साथ आए युवक ने अभद्र कमेंट करते हुए कहा कि यहां क्यों बैठे हो? उन्होंने इसका विरोध किया तो गुड्डूराम ने उन्हें अपशब्द कहे और मोटरसाइकिल से उतर कर उनकी ओर आने लगा। हमले की आशंका के चलते संतोष ने अपनी हॉफ पैंट में छिपा रखा चाकू निकाल लिया और गुड्डूराम के पेट में घोंप दिया। यह देख गुड्डूराम का साथी भाग निकला। गुड्डराम को जख्मी देख वे दोनों भी घबरा गए और भाग कर अपने कमरे पर पहुंचे। वहां से सीधे रेलवे स्टेशन गए और ताप्तीगंगा एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर उत्तरप्रदेश के बांदा जिले के गांधीनगर में पवन के घर चले गए। छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले का मूल निवासी संतोष कुमार व पवन दोनों के बांदा में छिपे होने की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने एक टीम उत्तरप्रदेश भेजी। पुलिस टीम दोनों को गिरफ्तार कर सूरत ले आई। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।