28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : खुले में शौच के लिए गई महिला से बलात्कार

- शहर के उधना बीआरसी क्षेत्र में हुई वारदात - पीडि़ता ने मध्यप्रदेश में दर्ज करवाया मामला

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS : खुले में शौच के लिए गई महिला से बलात्कार

SURAT NEWS : खुले में शौच के लिए गई महिला से बलात्कार

सूरत. दस दिन पूर्व उधना बीआरसी क्षेत्र में सुबह खुले में शौच के लिए गई मध्यप्रदेश के श्रमिक महिला के साथ हमवतनी युवक द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया हैं। मध्यप्रदेश में पीडि़ता द्वारा मामला दर्ज करवाने के बाद हरकत में आई उधना पुलिस जांच शुरू की है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की मूल निवासी पीडि़ता अपने दिहाड़ी श्रमिक पति के साथ काम के लिए सूरत आई थी। उस दौरान उन्होंने पीडि़ता के पति ने अन्य श्रमिकों के साथ बीआरसी प्रेमनगर के निकट अस्थाई आवास में रह रहा था। गत 31 जनवरी को पीडि़ता को सुबह पांच बजे कुछ दूर झाडिय़ों में शौच के लिए गई।

वहां से लौटते समय एक श्रमिक भीला वसूनिया ने अकेला पाकर उसे पकड़ लिया। उसे जबरन झाडिय़ों के बीच ले गया। उसे जमीन पर गिरा कर बलात्कार किया और फरार हो गया। पीडि़ता ने लौट कर अपने पति को इस बारे में बताया। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में उन्होंने आरोपी भीला वसूनिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई।

मध्यप्रदेश पुलिस ने जीरो नम्बर से मामला उधना थाने में स्थानान्तरित कर दिया। उधना पुलिस ने बताया कि आरोपी भीला वसूनिया मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के रसोड़ी गांव का मूल निवासी है।

क्यों मध्यप्रदेश में दर्ज हुई प्राथमिकी?

शहर पुलिस महिलाएं, बच्चे और सीनीयर सिटीजनों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता होने का दावा करती है, लेकिन उधना थाने में बलात्कार पीडि़ता की शिकायत की सुनवाई ही नहीं हुई। सूत्रों का कहना है कि पीडि़त ने बलात्कार के बाद थाने में शिकायत लेकर गई थी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।

इसलिए मध्यप्रदेश जाकर उसे प्राथमिकी दर्ज करवानी पड़ी।वहीं इस मामले की जांच कर रही महिला पुलिस उप निरीक्षक डी.एम.मुलियान ने बताया कि अभी पीडि़ता का बयान नहीं हो पाया है। उसे सूरत बुलाया गया है। उससे पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा की वह शिकायत लेकर थाने आई भी थी या नहीं। आरोपी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है।

--------------------

Story Loader