2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Women’s cricket : गुजरात की टीम में अकेले सूरत से छह खिलाड़ी

महिला क्रिकेट- आज से सूरत में होगी ग्रुप ए के 15 मैचों की शुरुआत Women's cricket- 15 matches of Group A will start in Surat from today

less than 1 minute read
Google source verification
Women's cricket : गुजरात की टीम में अकेले सूरत से छह खिलाड़ी

Women's cricket : गुजरात की टीम में अकेले सूरत से छह खिलाड़ी

सूरत. विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मुकाबलों के बाद शुक्रवार से सूरत में बीसीसीआई की ओर से आयोजित घरेलू महिला क्रिकेट के एक दिवसीय मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है। शहर तीन मैदानों पर 20 मार्च तक एलीट ग्रुप ए के कुल पन्द्रह मैच होंगे। ग्रुप ए में मेजबान गुजरात के अलावा झारखंड, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, त्रिपुरा व ओडिसा शामिल है।

सभी मैच सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे के दौरान डूमस रोड स्थित लालभाई कान्ट्रेक्टर स्टेडियम, खोलवड़ जिमखाना ग्राउन्ड व भीमपोर स्थित पीठावाला स्टेडियम में होंगे। इस बार बीसीसीआई की ओर से सभी टीमों को छह ग्रुपों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक ग्रुप के लीग मुकाबलों के बाद शीर्ष पर रहने वाले दो टीमें नॉक आउट राउन्ड में प्रवेश करेंगी।

इस बार गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए)द्वारा जो टीम चुनी गई है। उसमें सूरत डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की छह महिला खिलाड़ी शामिल है। इनमें कप्तान रेणुका चौधरी के अलावा कृतिका चौधरी, गोपी मेदपरा, प्रज्ञा चोधरी, तोरल पटेल व मैत्री पटेल शामिल हैं।

--------