21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशा माता की पूजा-आराधना

गणगौर पर्व के दसवें दिन शनिवार को दशा माता की पूजा-आराधना

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

दशा माता की पूजा-आराधना

सूरत. गणगौर पर्व के दसवें दिन शनिवार को दशा माता की पूजा-आराधना महिलाओं ने धूमधाम से की। होली के दूसरे दिन से प्रारम्भ हुई दस दिवसीय दशा मां की पूजा-अर्चना में राजस्थानी व गुजराती महिलाओं ने गली-मोहल्ले में माता की स्थापना की गई और प्रतिदिन दशा मां की कहानियां महिलाओं ने सुनी और सुनाई। चैत्र कृष्ण दशमी शनिवार को दशा माता का व्रत-पूजन के आयोजन धूमधाम से किया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों के मंदिरों में श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ मौजूद रही। पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं ने कथा सुनी व पीपल के धागा बांधकर परिक्रमा लगाते हुए परिवार में खुशहाली की कामना व्यक्त की।

भोजनालय पहुंची टीम


कपड़ा बाजार में अन्नपूर्णा ट्रस्ट व सेवा फाउंडेशन संचालित अन्नपूर्णा भोजनालय में महानगरपालिका टीम शनिवार को पहुंची। मनपा उपायुक्त गायत्री समेत अन्य अधिकारियों ने रिंगरोड पर सिल्क हेरीटेज मार्केट में संचालित अन्नपूर्णा भोजनालय की गतिविधियों के बारे में जाना। इस दौरान सभी ने भोजनालय में भोजन भी ग्रहण किया।

साप्ताहिक कीर्तन


श्रीश्याम दीवाने कीर्तन मंडली की ओर से साप्ताहिक श्रीश्याम कीर्तन का आयोजन परवत पाटिया के राजलक्ष्मी अपार्टमेंट प्रांगण में रविवार शाम चार बजे से होगा।