26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NDPS : नशा करने के लिए हिमाचल से चरस लेकर आए थे युवक व युवती!

- क्राइम ब्रांच ने रेलवे स्टेशन गिरफ्तार कर, चरस जब्त की

2 min read
Google source verification
NDPS : नशा करने के लिए हिमाचल से चरस लेकर आए थे युवक व युवती!

NDPS : नशा करने के लिए हिमाचल से चरस लेकर आए थे युवक व युवती!

सूरत. हिमाचल (HIMACHAL) के कुल्लू से लौटे एक युवक व युवती के कब्जे से 79.148 ग्राम चरस (CHARAS) बरामद कर क्राइम ब्रांच (CRIME BRANCH) ने दोनों को गिरफ्तार किया हैं। बरामद चरस की कीमत 11 हजार 886 रुपए बताई गई है।

क्राइम ब्रांच (CRIME BRANCH) को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अडाजण हनीपार्क सोसायटी निवासी श्रेयांश गांधी व अडाजण प्राइम आर्केड शिवम सोसायटी निवासी प्रीति पटेल दोनों चरस लेकर सूरत (SURAT) आने वाले हैं।

दोनों चंड़ीगढ़ (CHNDIGARH) से गोवा (GOA) जाने वाले संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से सूरत पहुंचेंगे। सूचना के तस्दीक कर क्राइम ब्रांच सुबह साढ़े आठ बजे रेलवे स्टेशन (RAILWAY STATION) के बाहर घात लगाई।

स्टेशन से बाहर निकलते ही श्रेयांश और प्रीति को रोका। उनके सामान की तलाश ली। दोनों के तीन बैगों में कपड़ों के बीच छिपा कर रखी चरस बरामद हुई।

इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS ACT) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे चरस बेचने के लिए नहीं लाए थे।

खुद के इस्तेमाल के लिए उन्होंने कुल्लू के निकट एक कैैफे में उन्होंने नेपाली से दिखने वाले प्रौढ़ व्यक्ति से चरस खरीदी थी।

--------------------------------------------

सडक़ सुरक्षा सप्ताह का समापन

सूरत. 33 वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का मंगलवार को रिंग रोड स्थित कमेला दरवाजा पर समापन हुआ। इससे पूर्व मिलेनियम मार्केट के सहयोग से वाहन चालकों के लिए आंखों की जांच व चश्मा वितरण का कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम में शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर समेत अन्य मौजूद रहे। वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किया गया। यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाने का प्रयास किया गया।

-----------------

गणतंत्र दिवस की तैयारी

सूरत. अठवालाइन्स स्थित पुलिस परेड़ ग्राउन्ड पर इन दिनों 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारियां जोरों से चल रही है। पुलिसकर्मी व महिला पुलिसकर्मी सुबह पुलिस बैंड के साथ परेड़ का अभ्यास कर रहे है।

------------------