
Surat/ डिंडोली में रेलवे ट्रेक से मिला युवक हत्या किया शव
सूरत। डिंडोली क्षेत्र में शनिवार सुबह प्रमुख पार्क रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रेक से एक युवक का हत्या किया शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह सूरत - मुंबई रेलवे लाइन से गुजर रही ट्रेन के चालक ने रेलवे ट्रेक कर शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। युवक का गला दबा कर और सिर में किसी चीज से वार कर मौत के घाट उतारा गया था। पुलिस ने बताया कि हत्यारे दो से अधिक हो सकते हैं। उन्होंने हत्या करने के बाद घटना हादसा लगे इसलिए शव को रेलवे ट्रेक कर लाकर रखने की आशंका है। मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके एक हाथ पर अंग्रेजी में पी लिखा टेटू है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
लिस्टेड बुटलेगर 31 हजार की शराब के साथ गिरफ्तार
सूरत। शहर पुलिस की प्रिवेंशन ऑफ क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार शाम अमरोली छापराभाठा क्षेत्र में एक लिस्टेड बुटलेगर के घर में छापा मारकर उसे 31 हजार रुपए के शराब के जत्थे के साथ पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक लिस्टेड बूटलेगर का नाम केतन जयंतीलाल देसाई है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम अमरोली छापराभाठा रोड पर अक्षरधाम अपार्टमेंट में बूटलेगर के फ्लैट में छापा मारा। जांच के दौरान फ्लैट से अलग अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 141 बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने प्रोहिबिशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बूटलेगर को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
17 Dec 2022 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
