17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 दिन में सुधरा ग्रेविटी पाइप लाइन, आज सबको मिला पानी

अंबिकापुर के बांकी जलाशय से तकिया फिल्टर प्लांट के बीच लगे ग्रेविटी मेन पाइप लाइन हो गया था लिकेज, शहर के कई हिस्से में नहीं पहुंच पा रहा था पानी

2 min read
Google source verification

image

Pranayraj rana

Mar 05, 2016

Pipe line repairing

Pipe line repairing

अंबिकापुर.
बांकी जलाशय से तकिया फिल्टर प्लांट के बीच लगे ग्रेविटी मेन पाइपलाइन में हुए लिकेज को तीसरे दिन काफी मशक्कत के बाद सुधार लिया गया। पाइप लाइन में मरम्मत के बाद फिल्टर प्लांट में क्षमता के अनुसार पानी का स्टोरेज किया गया। आज शहर के सभी हिस्से के लोगों को पानी मिला।


आने वाली गर्मी को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन ने सजगता दिखाते हुए ग्रेविटीमेन पाइप-लाइन में हुए लिकेज को बंद करने का काम गुरूवार से युद्धस्तर पर शुरू किया था। इस काम को निगम के पीएचई विभाग द्वारा आपातकालीन काम बताते हुए सभी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए थे। गुरूवार की सुबह 5 बजे से निगम के पीडब्ल्यूडी व पीएचई विभाग द्वारा पाइप लाइन के मरम्मतीकरण का काम शुरू किया गया था।


निगम के लगभग 50 से अधिक कर्मचारी मरम्मत कार्य में लगाए गए थे। कर्मचारियों ने दिन-रात की मेहनत के बाद शुक्रवार की दोपहर लिकेज सुधार लिया। इस दौरान महापौर डा. अजय तिर्की, सभापति शफी अहमद, डिप्टी मेयर अजय अग्रवाल, जल प्रदाय प्रभारी हेमंत सिन्हा, आयुक्त डा. एलके सिंगरौल मौके पर डटे रहे।


4 वर्ष पूर्व की गड़बड़ी का नतीजा

मरम्मत के दौरान यह बात सामने आई कि चार वर्ष पूर्व पाइपलाइन के काम के दौरान भारी गड़बड़ी की गई थी। पाइप लगाने के दौरान न तो नीचे की तरफ फाउंडेशन बनाया गया था और न ही निविदा के अनुसार पाइप लगाई गई थी। पाइपलाइन का काम करवाने वाले इंजीनियर द्वारा उस दौरान पाइप लाइन कार्य का मॉनिटरिंग सहीं ढंग से नहीं की गई थी। मेन पाइप लाइन में 25 जगह बड़े-बड़े छेद हो गए थे। इसकी वजह से ही पूरी तरह से पानी का स्टोरेज नहीं हो पा रहा था।


कुछ कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

पाइपलाइन मरम्मत के दौरान निगम द्वारा इसे आपात स्थिति घोषित करते हुए सभी कर्मचारियों को प्लांट में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। निगम के जल संसाधन विभाग में कार्यरत सभी प्लेसमेंट व नियमित कर्मचारियों को कार्यस्थल पर उपस्थित होना था, लेकिन कुछ कर्मचारी अपने बीमार होने का बहाना बनाकर काम में नहीं पहुंचे। निगम द्वारा ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें

image