निगम के लगभग 50 से अधिक कर्मचारी मरम्मत कार्य में लगाए गए थे। कर्मचारियों ने दिन-रात की मेहनत के बाद शुक्रवार की दोपहर लिकेज सुधार लिया। इस दौरान महापौर डा. अजय तिर्की, सभापति शफी अहमद, डिप्टी मेयर अजय अग्रवाल, जल प्रदाय प्रभारी हेमंत सिन्हा, आयुक्त डा. एलके सिंगरौल मौके पर डटे रहे।