इसके बाद आनन-फानन में उपचार हेतु सभी 52 बच्चों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही कलक्टर भीम सिंह व महापौर डॉ. अजय तिर्की अस्पताल पहुंचे। कलक्टर ने चिकित्सकों से बच्चों के सेहत की जानकारी ली तथा बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने मामले में केन्द्रीयकृत रसोई से बनने वाले मध्यान्ह भोजन की जांच के आदेश दिए हैं।