10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्याह्न भोजन खाने से तबियत बिगड़ी, 52 बच्चे पहुंचे अस्पताल

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा सभी का उपचार, कलक्टर ने दिया जांच का आदेश

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pranayraj rana

Aug 28, 2016

mid-day meal

mid-day meal

अंबिकापुर.
अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर स्थित सुंदरपुर प्राथमिक शाला में शनिवार की दोपहर मध्यान्ह भोजन खाने के बाद करीब 52 बच्चे बीमार पड़ गए। सभी को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।


इस मामले की जानकारी मिलने पर शाम को कलक्टर भी अस्पताल पहुंचे और बच्चों के सेहत की जानकारी ली। एक दर्जन बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब है जिन पर डॉक्टर निगरानी बनाए हुए हैं।


अंबिकापुर से 5 किलोमीटर दूर सुंदरपुर प्राथमिक शाला में प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मध्यान्ह भोजन बना कर परोसा गया था। लेकिन चावल ठीक से नहीं गले होने के कारण बच्चों भोजन के बाद बच्चों के पेट में दर्द होने लगा। एक-दो बच्चों को उल्टी व दस्त भी हुआ।


इसके बाद आनन-फानन में उपचार हेतु सभी 52 बच्चों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही कलक्टर भीम सिंह व महापौर डॉ. अजय तिर्की अस्पताल पहुंचे। कलक्टर ने चिकित्सकों से बच्चों के सेहत की जानकारी ली तथा बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने मामले में केन्द्रीयकृत रसोई से बनने वाले मध्यान्ह भोजन की जांच के आदेश दिए हैं।


ये भी पढ़ें

image