29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरगुजा यूनिवर्सिटी 17 साल से नंगे पांव को पहनाएगा ‘जूता’

'पर्यावरण और मानव अधिकार' विषय पर  14 अप्रैल को आयोजित कार्यशाला में  राजेश सिसोदिया नंगे पांव सत्याग्रह को विश्वविद्यालय पहनाएगा जूता

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pranayraj rana

Apr 13, 2016

Surguja University

Surguja University

अंबिकापुर.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर 'पर्यावरण और मानव अधिकार' विषय पर 14 अप्रैल को होटल पंचानन में आयोजित कार्यशाला में राजेश सिसोदिया नंगे पांव सत्याग्रह को विश्वविद्यालय जूता पहनाएगा। सरगुजा विश्वविद्यालय के यूटीडी और नंगे पांव सत्याग्रह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में 17 वर्ष पूर्व नंगे पाव का अनुष्ठान पूरा होगा।


पर्यावरण और मानव अधिकार पर संचालित कार्यशाला में विद्यार्थियों के लिए किसी विषय विशेषज्ञ को आमंत्रित नहीं किया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि राजेश सिसोदिया नंगे पांव को जूता पहनाने की रस्म भला सरगुजा विश्वविद्यालय क्यों निभा रहा है।


आदर्शों को आमंत्रित करता है विश्वविद्यालय

सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद एक्का ने 'कार्यशाला बनाम जूता ग्रहण उत्सव
'
के बारे बताया कि विश्वविद्यालय उन्हें उनके आदर्शों के लिए आमंत्रित करता है। प्रत्येक व्यक्ति में अच्छाइयां और बुराइयां होती हैं। विश्वविद्यालय का आमंत्रण अच्छाइयों को विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए है। आंमत्रित व्यक्ति में यदि कोई विसंगति है तो वह उसका पक्ष है। विश्वविद्यालय की कार्यशाला को लक्ष्य विद्यार्थियों के हितों को देखना है।


पर्यावरण और मानव अधिकार विषय पर कार्यशाला पर्यावरण विज्ञान विभाग और हम दोनों मिल कर कर रहे हैं। कार्यशाला के लिए संसाधन मेरे द्वारा उपलब्ध कराया गया है। पर्यावरण से सम्बंधित है इसलिए पर्यावरण विज्ञान विभाग शामिल है और मानवाधिकार के कारण मेरी सहभागिता है।

राजेश सिसोदिया

ये भी पढ़ें

image
Story Loader