स्वाइन फ्लू से 60 वर्षीय एक महिला की रायपुर के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में मौत हो गई। महिला कुछ दिन पूर्व ही वाड्रफनगर स्थित बेटी-दामाद के घर से हंसी-खुशी घर लौटी थी। उसे यह पता नहीं था उसे इतनी गंभीर बीमारी हो गई है, जिससे उसकी मौत भी हो सकती है। लगातार तबीयत बिगडऩे पर परिवार वालों ने उसे मिशन अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने पर डॉक्टरोंं ने उसे रायपुर ले जाने की सलाह दी।