
canada pm in swaminarayan temple in indian dress
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को स्वामी नारायण मंदिर के 10वें स्थापना दिवस पर मंदिर में पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। इनके साथ कनाडा में भारत के राजदूत विकास स्वरूप और टोरंटो के मेयर जॉन टोरी भी मौजूद रहे। जस्टिन ट्रूडो ने इस मौके पर नीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहन रखा था।
गौरतलब है कि बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामी नारायण संस्था एक हिन्दू धार्मिक संगठन है जिसका मूल वेद है। पूरी दुनिया में इनके 3850 केन्द्र बताए जाते हैं। दिल्ली का अक्षर धाम मंदिर भी इसी का हिस्सा है।
18 माह में बना मंदिर
- इटली और तुर्की की खदानों का 60 हजार क्विंटल मार्बल लगा है।
- बगैर लोहे के इस्तेमाल से बनाया गया है मंदिर।
- मजबूती इतनी कि 1000 साल तक कुछ नहीं होगा।
- मंदिर में दीवाली, स्वामीनारायण जयंती, जन्माष्टमी, शिवरात्रि, होली और गणेश चतुर्थी मनाई जाती है।
- 22 जुलाई 2007 में तत्कालीन कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन
- हार्पर और स्वामीनारायण संस्था के प्रमुख प्रधान स्वामी महाराज ने किया था उद्घाटन।
- 17,115 घंटों तक काम किया श्रमिकों ने मंदिर निर्माण में
- 1500 लोगों ने इन पत्थरों पर नक्काशी की
Published on:
27 Jul 2017 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदिर
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
