8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Lord krishna play cricket: भक्तों में उत्साह, मथुरा-वृंदावन में लड्डू गोपाल लगा रहे चौके-छक्के

laddu gopal play cricket: सावन महीने में बाल गोपाल वृंदावन में क्रिकेट खेलते नज़र आ रहे हैं

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Aug 01, 2019

bal gopal cricket

बाल गोपाल की लीलाओं के बारे में हर व्यक्ति जानता है। आज भी कान्हा की लीलाओं के दर्शन करने लोग मथुरा-वृंदावन में उनके दर्शन करने आते हैं। इस बार सावन माह में बाल गोपाल की अलग ही लीला देखने को मिलेगी। जी हां, इस बार सावन महीने में बाल गोपाल वृंदावन में क्रिकेट खेलते नज़र आ रहे हैं। सावन में भक्त बाल गोपाल के लिए ( Lord Krishna play cricket ) बैड़मिंटन और कैरम का सामान खरीद रहे हैं। भक्तों के मन में इस कृष्ण भगवान के लिए ये सामान बहुत चाव से खरीद रहे हैं।

भगवान द्वारकाधीश मंदिर के समीप बाजार में लड्डू गोपाल के लिए क्रिकेट किट, कैरम बोर्ड और बैडमिंटन आ गया है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोग सभी तरह के खेलों की खरीदारी कर रहे हैं, जिससे कि भगवान एक ही खेल खेलकर बोर ना हो जाएं।

द्वारकाधीश बाजार स्थित विक्रेता ने बताया कि यहां कान्हा जी के लिए हर मौसम के अनुसार नए-नए सामान खरीदे जाते हैं। इस बार लड्डू गोपाल के लिए वर्ल्ड कप के बाद बैडमिंटन, क्रिकेट किट और कैरम बोर्ड आया है। जिसे लोग बड़े उत्साह के साथ खरीद रहे हैं। वहीं ठंड के मौसम में मखमल की रजाई व कंबल खरीदा जाता है, तो गर्मी में एसी, पंखे, फ्रिज खरीदकर बाल गोपाल को अर्पित किया जाता है।

क्रिकेट किट में एक बैट-बॉल और विकेट शामिल हैं। इन चीजों की कीमत 60 रुपये से लेकर 300 रुपये तक है। 60 रुपये क्रिकेट किट की कीमत रखी गई है, 30 रुपये में बैडमिंटन और 50 रुपये में कैरम बोर्ड के साथ 200 रुपये का रिक्शा और 300 रुपये से 600 रुपये तक फूल बंगला उपलब्ध है।

स्थानियों के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण अपने समय में अपने सखाओं के साथ गेंद-बच्ची खेला करते थे और कालिया नाग को भी नाथा था। कहीं न कहीं शायद तभी से बैट-बॉल या क्रिकेट की शरुआत हुई थी। आज बदलते समय के साथ श्रद्धालु प्रभु से लाड़ लड़ाने के लिए उन्हें बैट भी भेंट करने लगे हैं।