10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मंदिर में ढाल और तलवार लिए विराजमान हैं हनुमानजी, भक्तों को तुरंत मिलता है परेशानियों का हल

यहां परेशानियों का हल लेकर आते हैं लोग और साथ ही जीत का आशीर्वाद लेकर वापस जाते हैं।

3 min read
Google source verification

image

Tanvi Sharma

Jul 01, 2018

ranjeet hanuman

देश भर में हनुमान जी के कई मंदिर हैं जहां उनकी अलग प्रतिमा के साथ चमत्कारों का वर्णन होता है। भगवान जीतनी जगह जाते हैं हर जगह अपनी एक अलग माया दिखाते हैं और उसी माया के आधार पर वहां मंदिर बना दिया जाता है। आज तक हमने बजरंग बली के कई मंदिर देखे है। लेकिन आज हम आपको हनुमानजी के ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने अलग रुप के साथ अपनी अलग माया को लेकर प्रसिद्ध है। इस मंदिर में हनुमान जी अपने हाथ में तलवार लिए सभी को जीत का आशीर्वाद देते हुए हैं। कहा जाता है कि यहां कई राजा युद्ध लड़ने से पहले जीत का आशीर्वाद लेने आते थे और आज तक किसी की आशीर्वाद लेने के बाद हार नहीं हुई। आजकल लोग यहां परेशानियों का हल जानने के लिए आते हैं और साथ ही जीत का आशीर्वाद लेकर ही वापस जाते हैं।

प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर

मध्यप्रदेश के इंदौर में रणजीत हनुमान मंदिर है जहां लोग सालभर अपनी जीत का आशीर्वाद लेने जाते हैं। रणजीत हनुमान जी के मंदिर की विशेषता है की यहां हनुमानजी ढाल और तलवार लिए विराजमान हैं। यह विश्व का एकमात्र ऐसा हनुमान मंदिर है जहां हनुमान जी अपने हाथ में ढाल और तलवार के साथ खड़े हैं और उनके चरणों में अहिरावण है। इस मंदिर की स्थापना सवा सौ साल पहले की गई थी। वैसे तो मंदिर स्थापना व इतिहास को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। यह हनुमान प्रतिमा को देख कर लगता है की वे किसी युद्ध में जाने की तैयारी में हैं।

मंदिर को लेकर ये है पौराणिक कथा

पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार दो राजाओं की लड़ाई में एक राजा जंग हारने की कगार पर पहुंच गया। भागते हुए वह भर्तहरी गुफा में पहुंचा, जहां पर एक महात्मा अपने ध्यान में लिप्त थे। राजा काफी देर यहां बैठा रहा और जब महात्मा अपने ध्यान से मुक्त हुए तब उन्होंने राजा को कुछ रोटी के टुकड़े दिए और कहा कि इन्हें रास्ते में डालते जाना और जब तक यह खत्म ना हो जाएं, पीछे मुड़कर मत देखना। जहां ये टुकड़े खत्म होंगे वहां तुम्हें एक मंदिर मिलेगा और वहीं तुम्हारी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी। राजा ने महात्मा के कहे अनुसार ऐसा ही किया, और जिस मंदिर के बाहर रोटी के टुकड़े खत्म हुए वो हनुमान जी का मंदिर था। राजा ने पीछे मुड़कर देखा तो एक बड़ी सेना उसके पीछे थी, उसने फिर युद्ध किया और उसे विजय हासिल हुई।

मंदिर से जुड़ी मान्यताएं

मंदिर को लेकर लोगों का कहना है कि अगर हनुमानजी के सामने आधा घंटा मन लगाकर ध्यान लगा लिया जाए तो आपकी सभी परेशानियों का हल आपको तुरंत मिल जाता है। भगवान आपको कोई ना कोई रास्ता जरुर दिखा देते हैं।