11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Dubai Open: 17 वर्षीय मीरा बनीं सबसे युवा WTA चैंपियन, फाइनल में क्लारा को हराया

Dubai Open: रूसी खिलाड़ी ने दुबई ओपन के फाइनल में डेनमार्क की क्लारा टूसोन को 7-6, 6-1 से हराते हुए खिताब पर कब्‍जा जमाया है। इसके साथ ही वह डब्ल्यूटीए 1000 चैंपियन बनने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Feb 24, 2025

Dubai Open: दुबई. रूस की 17 वर्षीय महिला टेनिस खिलाड़ी मीरा आंद्रिवा ने यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए दुबई टेनिस चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। मीरा ने महिला एकल के फाइनल में डेनमार्क की खिलाड़ी क्लारा टुसोन को 7-6, 6-1 से शिकस्त दी। मीरा ने 17 साल 299 दिन की आयु में यह खिताब जीता है और वह डब्ल्यूटीए 1000 चैंपियन बनने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। इस जीत से खुश मीरा ने कहा कि वह अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीतकर रोमांचित महसूस कर रही हैं।

इन दिग्गजों के पदचिन्‍हों पर चलीं

मीरा ने काफी छोटी उम्र से अपनी बड़ी बहन के साथ टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। वह स्विट्जरलैंड के पूर्व टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और अमेरिका बास्केटबॉल खिलाड़ी लिबोर्न जेम्स को अपना आदर्श मानती हैं। मीरा ने कहा कि वे इन दोनों खिलाडिय़ों के कई इंटरव्यू देखती हैं और जिंदगी में उनके जैसा बनने की कोशिश करती हैं।

पांचवीं खिलाड़ी बनीं

मीरा आंद्रिवा पिछले 20 साल में 18 साल की उम्र से पहले डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली पांचवीं महिला खिलाड़ी हैं। इस सूची में मारिया शारापोवा (रूस), मिशेला क्राजिसेक (नीदरलैंड्स), निकोल वेडिसोवा (जर्मनी) और कोको गॉफ (अमेरिका) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : MLS League: मेसी और सेगोविया ने इंटर मियामी को हार से बचाया

खिताबी सफर में शीर्ष खिलाड़ियों को हराया

पिछले कुछ सप्ताह मीरा के लिए बेहद यादगार रहे हैं। यहां अपने खिताबी सफर के दौरान मीरा ने तीन दिग्गज खिलाड़ियों को हराया। उन्होंने दुनिया की नंबर एक बेलारूसी खिलाड़ी आर्यना सबालेंका, पोलैंड की नंबर दो खिलाड़ी इगा स्विटेक और सातवें नंबर की रूसी खिलाड़ी एलेना सबालेंका की चुनौती खत्म की।

पहली बार शीर्ष 10 खिलाडिय़ों में शामिल होंगी

दुबई ओपन चैंपियनशिप जीतने के बाद मीरा सोमवार को जारी होने वाली डब्ल्यूटीए विश्व रैंकिंग में शीर्ष दस खिलाड़ियों में जगह बना लेंगी। वह अभी विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर कायम हैं।

टॉप-10 में जगह बनाना था लक्ष्य

खिताब जीतने के बाद मीरा ने कहा कि मैंने सीजन की शुरुआत से पहले अपने लक्ष्य बनाया था कि इस साल के अंत तक शीर्ष 10 खिलाड़ियों में जगह बनानी है। मुझे खुशी है कि मैं अपने लक्ष्य में सफल रही। यह खिताब मेेरे लिए बेहद अहम हैं लेकिन मुझे अभी लंबा सफर तय करना है।