
Rafael Nadal
मेलबर्न : नए दशक की शुरुआत विश्व नंबर एक खिलाड़ी के तौर पर करने वाले स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने मंगलवार को आसान जीत के साथ साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) टेनिस के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली। उन्होंने एटीपी रैंकिंग में 73वें स्थान पर काबिज बोलीविया के हुगो डेलिएन को सीधे सेट में 6-2, 6-3, 6-0 से मात दी। यह मुकाबला दो घंटे दो मिनट चला।
वॉवरिंका और थीम भी पहुंचे दूसरे दौर में
राफेल नडाल के अलावा स्विट्जरलैंड के स्टानसिलास वॉवरिंका, ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, इटली के फैबियो फोगनिनी, स्पेन के फर्नाडो वर्दास्को, क्रोएशिया के मारिन सिलिच और कनाडा के मिलोस राओनिक ने भी पहले दौर की बाधा पार कर ली।
बावरिंका ने जुमहुर को हराया
स्टेनसिलास वॉवरिंका ने बोस्निया और हर्जेगोविना के डेमिर जुमहुर को दो घंटे 56 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-7, 6-4, 6-4 से मात दी, जबकि पांचवीं सीड थीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में फ्रांस के एड्रियन मानारनो को सीधे तीन सेट में 6-3, 7-5, 6-2 से हराया। यह मैच दो घंटे 21 मिनट चला।
वर्दास्को और सिलिच को नहीं करनी पड़ी मेहनत
स्पेन के वर्दास्को ने रूस के येवगेनी डोंस्कोय को 7-5, 6-2, 6-1 से आसान शिकस्त दी तो वहीं क्रोएशिया के मारिन सिलिच को भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने फ्रांस के कोरेंटिन मोउत को 6-3, 6-2, 6-4 से मात दी। यह मैच एक घंटे 46 मिनट चला। वहीं 12वीं सीड फोगनिनी ने अमरीका के रिले ओपेल्का से अपना मुकाबला जीतने में पसीने छूट गए। पांच सेट तक चले इस मुकाबले में जीत हार का निर्णय 3-6, 6-7, 6-4, 6-3, 7-6 से हुआ। यह मैच 3 घंटे 38 मिनट चला। वहीं 32वीं सीड कनाडा के राओनिक ने भी आसान जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई। राओनिक ने इटली के लोरेंजो गुइस्टिनो के खिलाफ एक घंटे 27 मिनट में 6-1, 6-2, 6-3 से जीत हासिल की।
Updated on:
21 Jan 2020 03:08 pm
Published on:
21 Jan 2020 03:07 pm
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
