25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में आसान जीत के साथ फेडरर दूसरे दौर में पहुंचे

Roger Federer ने अमरीका के स्टीव जॉनसन को दी मात। फेडरर ने जॉनसन को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। सोमवार को Australian Open Tennis का पहला दिन है।

2 min read
Google source verification
Roger Federer

Roger Federer

मेलबर्न : पूर्व विश्व नंबर-1 स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस (Australian open tennis) में पहले दौर की बाधा पार कर ली है। छह बार के चैंपियन फेडरर ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में अमरीका के स्टीव जॉनसन को 6-3, 6-2, 6-2 से आसानी से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई। बता दें कि एक महीने की ब्रेक के बाद फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन में उतरे हैं। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में हुए एटीपी टूर्नामेंट से खुद को दूर रखा था। फेडरर ने जॉनसन को एक घंटे 21 मिनट में शिकस्त दी।

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में सेरेना विलियम्स और नाओमी ओसाका ने की पहली बाधा पार

पहले तीन राउंड होंगे अहम

स्टीव जॉनसन पर जीत के बाद रोजर फेडरर ने कहा कि वह कई सप्ताह तक कोर्ट में नहीं उतरे हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि पहले तीन राउंड उनके लिए काफी अहम होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इन राउंड में खुद को तनाव मुक्त और शांत रखना चाहते हैं। 38 साल के फेडरर ने अपना पिछला ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब साल 2018 में जीता था। यह उनके करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब था।

2000 में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में उतरे थे

तीसरी सीड रोजर फेडरर ने पहली बार साल 2000 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी। उसी साल उन्होंने 1996 के उपविजेता माइकल चांग को हराकर सनसनी फैला दी थी। इस बार चांग जॉनसन के बगल में बैठे थे। यहां 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में आए फेडरर का अब दूसरे दौर में क्वालिफायर फ्रांस के क्विंटीन हेलिस और सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविक के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

सानिया मिर्जा ने जीता WTA होबार्ट इंटरनेशनल का खिताब, फाइनल में चीनी जोड़ी को हराया

इन्होंने भी बनाई दूसरे दौर में जगह

रोजर फेडरर के अलावा सोमवार को खेले गए अन्य मुकाबलों में अमरीका के सैम क्वेरी ने भी दूसरे दौर में जगह बनाई। विश्व नंबर-6 यूनान के स्टीफानोस सितसिपास ने इटली के साल्वातोर करुसो को 6-0, 6-2, 6-3 से और बुल्गारिया के ग्रिगोर दीमित्रोव ने अर्जेटीना के जुआन लोनडेरो को 4-6, 6-2, 6-0, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की की। इनके साथ विश्व नंबर-8 इटली के माटेओ बेरेटीनी ने वाइल्ड कॉर्ड से प्रवेश पाने वाले ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू हेरिस को 6-3, 6-1, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।