
लंदन। जर्मनी के पूर्व टेनिस ( tennis ) स्टार बोरिस बेकर के सितारे पिछले कुछ सालों से गर्दिश में चल रहे हैं। अब स्थिति यहां तक पहुंच चुकी है कि बोरिस बेकर ( Boris Becker ) अपने उधार का एक बड़ा हिस्सा चुकाने के लिए अपनी ट्रॉफियों और स्मृति चिन्हों को ऑनलाइन नीलाम करेंगे। नीलामी की प्रक्रिया 11 जुलाई को होगी।
बेकर ने इसके लिए ब्रिटिश फर्म वेलेस हार्डी को चुना है, जिसके पास ऑनलाइन नीलामी की विशेषज्ञता है। वेलेस हार्डी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बेकर ने नीलामी के लिए 82 चीजों का चयन किया है। इसमें उनके मेडल, कप, घड़ियां और फोटोग्राफ शामिल हैं।
दो साल पहले ही खुद कर चुके हैं दिवालिया घोषितः
आपको बता दें कि 51 साल के बेकर ने साल 2017 में ही खुद को दिवालिया घोषित कर दिया था। यहां ध्यान देने योग्य बात ये भी है कि ऑनलाइन नीलामी से भी बोरिस बेकर की मुश्किल आसान नहीं होगी क्योंकि उन पर लाखों पाउंड का उधार है।
छह बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने अपने टेनिस करियर के दौरान 49 खिताब जीते थे और इन सबके लिए उन्होंने कुल 2 करोड़ यूरो की पुरस्कार राशि जीती थी।
Published on:
24 Jun 2019 07:15 pm
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
