26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 18 वर्ष की उम्र में जोआओ फोंसेका ने जीता पहला एटीपी टूर खिताब

Argentina Open: 18 वर्षीय जोआओ फोंसेका ने अर्जेंटीना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में फ्रांसिस्का सेरुंडोलो को हराकर अपना पहला पहला एटीपी टूर खिताब जीता है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Feb 18, 2025

Argentina Open: ब्राजील के 18 साल के खिलाड़ी जोआओ फोंसेका ने स्थानीय खिलाड़ी फ्रांसिस्को सेरुंडोलो को हराकर अपने करियर का पहला एटीपी टूर खिताब जीत लिया। ब्राजील के युवा खिलाड़ी ने अर्जेंटीना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में सेरुंडोलो को 6-4, 7-6 से हराया। इसके साथ ही वर्ष 2000 के बाद वे एटीपी टूर खिताब जीतने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले केई निशिकोरी, राफेल नडाल और कार्लाेस अल्कारेज यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैँ। वहीं फोंसेका एटीपी टूर के इतिहास में 10वें सबसे युवा चैंपियन हैं।

अविश्वसनीय है यह जीत

जोआओ फोंसेका ने खिताब जीतने के बाद कहा कि अर्जेंटीना में भी ब्राजील के लोग मेरा उत्साहवर्धन कर रहे हैं। यह आश्चर्यजनक है। मैं जो जी रहा हूं वह अविश्वसनीय है। मैं अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे मेरा सपना पूरा करने में मदद की।