‘मैंने फेवियन को हावी नहीं होने दिया’
मोनफिल्स ने जीत के बाद बेहद खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने कुछ अलग तरह के कोणों पर शॉट मारे, तेज दौड़ लगाई और सही समय पर अनुमान लगाया। मैंने फेवियन को हावी नहीं होने दिया और अपने शॉट्स को ज्यादा गहराई तक मारा।
बुब्लिक ने सेबेस्टियन बाएज को दी शिकस्त
मियामी में इससे पहले अलेक्जेंडर बुब्लिक ने 2025 में आउटडोर कोर्ट पर अपनी पहली टूर-स्तरीय जीत हासिल की। उन्होंने सेबेस्टियन बाएज को 6-3, 6-4 से हराकर 2022 के बाद मियामी में अपनी पहली जीत दर्ज की। 2021 में मियामी के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले बुब्लिक अगले दौर में टॉमी पॉल से भिड़ेंगे।
अगले दौर में डेविड अल्कराज से तो रिंकी का मुकाबला जोकोविच से
वहीं, डेविड गोफिन ने एलेक्जेंडर वुकिक को 2-6, 6-4, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई है। जहां उनका सामना दूसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कराज होगा। जबकि रिंकी हिजिकता ने हमाद मेडजेडोविक को 7-5, 3-6, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया और अब उनका अगला मुकाबला नोवाक जोकोविच से होगा। ऑस्ट्रेलियाई क्वालीफायर ट्रिस्टन स्कूलकेट ने अमेरिकी एथन क्विन को 6-0, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। अब वह फेलिक्स ऑगर-एलियासेम के खिलाफ खेलेंगे।