
नई दिल्ली। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने शानदार प्रदर्शन कर सिनसिनाटी ओपन का खिताब अपने नाम करते हुए नया इतिहास रचा है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविक सभी नौ atp मास्टर्स-1000 टूर्नामेंटों का खिताब जीतने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने वर्ल्ड नंबर-2 और दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर को सीधे सेटों में मात दी। महानतम टेनिस खिलाड़ी फेडरर भी सभी नौ ATP मास्टर्स-1000 टूर्नामेंटों का खिताब जितने में नाकामयाब रहे हैं।
जोकोविक ने दर्ज की बड़ी जीत-
वर्ल्ड नम्बर-10 जोकोविक ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में स्विट्जरलैंड के वर्ल्ड नम्बर-2 रोजर फेडरर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। इससे पहले इसी टूर्नामेंट में तीन बार जोकोविक के फेडरर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में फेडरर के खिलाफ जोकोविक की यह बड़ी जीत है। जीत के बाद जोकोविक ने मजाक के लहजे में कहा कि "मैंने यहां 5 फाइनल मुकाबले खेल हैं जिसमे मैंने ज्यादातर मुकाबले इस महान खिलाड़ी से हारे हैं, रोजर तुम्हारा धन्यवाद जो तुमने मुझे इस बार सिनसिनाटी में जीतने दिया।" उन्होंने आगे कहा यह सपने सच होने जैसा है। अंततः 6 बार सिनसिनाटी में फाइनल खेलने के बाद मैं जीत सका, इसमें ज्यादातर में मुझे महानतम खिलाड़ी रोजर फेडरर से हार मिली है।
सिलिच को हरा फाइनल में पहुंचे थे जोकोविक-
दर्शकों से भरे सेंटर कोर्ट पर जोकोविच ने छठी बार सिनसिनाटी फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने 2016 के चैंपियन और सातवीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच को रोमांचक सेमीफाइनल में 6-4, 3-6, 6-3 से पराजित किया। जोकोविच ने इसी के साथ टूर्नामेंट में अपनी 31वीं जीत भी दर्ज कर ली जो मौजूदा टेनिस में किसी खिलाड़ी का सर्वाधिक आंकड़ा है।
फेडरर ने गोफिन को मात देकर बनाई थी जगह-
दूसरी सीड फेडरर ने अपने सेमीफाइनल मैच में 11वीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन के खिलाफ जीत दर्ज की जिन्होंने पहले सेट के टाईब्रेक में 7-6 के स्कोर पर चोट के कारण मैच छोड़ दिया। इसी के साथ फेडरर और जोकोविच ने फाइनल में भिड़ंत सुनिश्चित कर दी। यदि सर्बियाई खिलाड़ी खिताब जीत जाते हैं तो वह एटीपी गोल्डन मास्टर्स खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
Published on:
20 Aug 2018 10:20 am
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
