
नोवाक जोकोविच ने दिमित्रोव को हराकर रचा इतिहास, 40वां मास्टर्स 1000 खिताब जीता।
Paris Masters 2023: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ग्रिगोर दिमित्रोव को आसानी से हराकर पेरिस मास्टर्स में रिकॉर्ड सातवां एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीता है। जोकोविच ने 6-4, 6-3 से जीत हासिल की और 40 मास्टर्स 1000 क्राउन जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। एटीपी टूर की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत का मतलब है कि विश्व का नंबर 1 सर्बियाई खिलाड़ी अब 18 मैचों की जीत की लय के साथ सीजन के अंत में एटीपी फाइनल में अपनी जगह बनाएगा, जो विंबलडन फाइनल में कार्लोस अल्कराज से हार के बाद आई है।
जोकोविच ने जीत के बाद कहा कि यह सप्ताह मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। हार के बाद वापसी करना आसान नहीं था। पेरिस ट्रॉफी जीतकर जोकोविच ने एटीपी लाइव रेस टू ट्यूरिन में स्पैनियार्ड पर अपनी बढ़त 1490 अंक तक बढ़ा दी। जिससे यह संभावना है कि वह रिकॉर्ड आठवीं बार एटीपी ईयर-एंड नंबर 1 सम्मान का दावा करेंगे।
बता दें कि इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में आंद्रे रुबलेव पर 5-7, 7-6 (3), 7-5 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। नंबर-1 रैकिंग वाले जोकोविच के करियर का यह रेकॉर्ड 58वां मास्टर्स 1000 फाइनल था।
राफेल नडाल को भी पछाड़ा
जोकोविच ने सातवां रोलेक्स पेरिस मास्टर्स खिताब जीता है। टूर्नामेंट के इतिहास में किसी अन्य खिलाड़ी ने इसे तीन से अधिक बार नहीं जीता है। इसी के साथ उन्होंने मास्टर्स 1000 के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ जीत प्रतिशत के मामले में राफेल नडाल को पीछे छोड़ दिया है।
Published on:
06 Nov 2023 01:16 pm
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
