scriptParis Olympics 2024: रोहन बोपन्ना और सुमित नागल को टेनिस में मिला ओलंपिक का कोटा | paris olympics 2024 rohan bopanna sumit nagal secure quotas for india in tennis | Patrika News
Tennis News

Paris Olympics 2024: रोहन बोपन्ना और सुमित नागल को टेनिस में मिला ओलंपिक का कोटा

Paris Olympics 2024: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और सुमित नागल ने क्रमशः युगल और एकल में अपनी एटीपी रैंकिंग के जरिए पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर लिया है।

नई दिल्लीJun 11, 2024 / 02:56 pm

lokesh verma

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और सुमित नागल ने क्रमशः युगल और एकल में अपनी एटीपी रैंकिंग के जरिए पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-4 रोहन बोपन्ना लंदन 2012 और रियो 2016 ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने पिछले साल नवंबर से युगल रैंकिंग में शीर्ष 10 में अपना स्थान बनाए रखते हुए भारत के लिए कोटा हासिल किया।
ओलंपिक डॉट कॉम के अनुसार, पिछले सप्ताह एकल रैंकिंग में 18 स्थान की बढ़त के साथ सुमित नागल ने कट-ऑफ में जगह बनाई, जो विश्व रैंकिंग के माध्यम से कोटा हासिल करने वाले खिलाड़ियों में अंतिम स्थान पर है। पिछले सप्ताह 95वें स्थान पर रहे सुमित नागल ने रविवार को जर्मनी में हीलब्रॉन नेकरकप में एटीपी चैलेंजर खिताब जीतने के बाद अपने करियर की सर्वोच्च 77वीं रैंकिंग हासिल की। नागल रैंकिंग में 77वें स्थान पर हैं, लेकिन वह विश्व रैंकिंग के जरिए कोटा प्राप्त करने वाले योग्य खिलाड़ियों में अंतिम स्थान पर हैं।
पेरिस 2024 में पुरुष और महिला एकल स्पर्धाओं में 64-64 खिलाड़ी भाग लेंगे। 10 जून को जारी एटीपी रैंकिंग के अनुसार, टॉप- 56 पुरुष एकल खिलाड़ियों ने अपने-अपने देशों के लिए कोटा हासिल कर लिया है। हालांकि, प्रत्येक देश अधिकतम चार कोटा हासिल कर सकता है।
यह भी पढ़ें

IND vs PAK मैच को लेकर पाकिस्तान में बवाल, वीडियो बना रहे यूट्यूबर की गोली मारकर हत्या

पेरिस 2024 में पुरुष और महिला युगल ड्रॉ में 32 टीमें शामिल होंगी, जिसमें एक टीम एक ही देश के एथलीटों की जोड़ी होगी यानी प्रत्येक देश में अधिकतम दो टीमें होंगी। पेरिस 2024 के लिए टेनिस क्वालिफिकेशन विंडो सोमवार को समाप्त हो गई। राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के पास अपने कोटा के उपयोग की पुष्टि करने के लिए 19 जून तक का समय है।

Hindi News/ Sports / Tennis News / Paris Olympics 2024: रोहन बोपन्ना और सुमित नागल को टेनिस में मिला ओलंपिक का कोटा

ट्रेंडिंग वीडियो